scorecardresearch
 

'हाइट ज्यादा नहीं, शादी के लिए नहीं मिल रही लड़की...' 3 फीट के दानिश ने लगाई गुहार

मुजफ्फरनगर जिले में 20 साल के 3 फीट लंबे दिव्यांग युवक ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. इस बाबत उसने थाने पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है. इसमें उसने पेंशन बनवाने और शादी कराने की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि छोटा कद होने के कारण उसे कोई लड़की नहीं मिल पा रही है.

Advertisement
X
3 फीट लंबे दानिश ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार
3 फीट लंबे दानिश ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 20 साल के एक 3 फीट के दिव्यांग युवक ने थाने में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देते हुए अपनी पेंशन बनवाने की मांग की है. साथ ही उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शादी करवाने की गुहार भी लगाई है.

Advertisement

दरअसल जनपद की खतौली कोतवाली क्षेत्र के ढाकन चौक निवासी दानिश दिव्यांग है. कोतवाली पहुंचकर उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया. इसमें पेंशन बनवाने की मांग के साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से यह गुहार भी लगाई है कि उसकी शादी कराई जाए क्योंकि छोटा कद होने के कारण उसे कोई लड़की नहीं मिल पा रही है.

3 feet tall boy

चुनाव भी लड़ना चाहता है दानिश

दानिश की ढाकन चौक पर कपड़े की दुकान है. चार भाई बहनों में वो सबसे छोटा है. दानिश की माने तो वह इस बार अपने वार्ड नंबर-9 से चुनाव भी लड़ना चाहता है. उसने मांग की है कि उसे पैसों की भी जरूरत है क्योंकि घर में काफी दिक्कत है. वहीं इस मामले में आलाधिकारियों ने पर चुप्पी साध रखी है. 

Advertisement

3 feet tall boy

जानिए क्या कहना है दानिश का

दानिश कहते हैं, "मेरी उम्र 20 साल और लंबाई 3 फीट है. मेरी पेंशन बनवाई जाए और शादी करवाई जाए. इस बार मैं वार्ड सभासद का चुनाव लडूंगा. मुझे पैसों की जरूरत है. मैंने पुलिस से कहा है कि मेरी शादी करा दो. इस पर पुलिस वालों ने कहा है कि शादी हो जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement