उत्तर प्रदेश के शामली से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां डायल 112 के ऑफिस में तीन पुलिसकर्मी शराब पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं. मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेवाग्राम गौतम ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सौंपी दी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
यह वायरल वीडियो आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में स्थित डायल -112 के ऑफिस का है. यहां तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान रात में दारू पी थी. यह घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस बात की भी जांच चल रही है कि इससे पहले कितनी बार ये पुलिसकर्मी ऐसी हरकत कर चुके हैं.
डायल 112 के ऑफिस में शराब पीते पकड़े गए तीन पुलिसकर्मी
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो पुलिसकर्मी वर्दी में और एक सादे कपड़ों में बैठा हुआ है और तीनों शराब पी रहे हैं. मेज पर बोतल व कुछ खाने का सामान भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि यह वीडियो पुराना है. इस प्रकरण में डायल 112 के निरीक्षक संजीव कुमार, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार और मुख्य आरक्षी अश्वनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है. मामले की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई है.