scorecardresearch
 

Lucknow : एयरपोर्ट से भागे 36 संदिग्ध सोना तस्कर, दो दिन से कस्टम वाले कर रहे थे पूछताछ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow airport) से सोना तस्करी के शक में हिरासत में लिये गए 36 संदिग्ध भाग गए. यह मामला तब खुला जब कस्टम की तरफ से पुलिस थाने में फरार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवदेन दिया गया. बताया जाता है कि डीआरआई से मिले इनपुट के आधार पर कस्टम ने दो दिन पहले पूछताछ के लिए 36 संदिग्धों को कस्टडी में लिया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सोना स्मगलिंग (Gold smuggling) करने वाले 36 संदिग्धों के फरार हो जाने का  सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार कस्टम की टीम ने 36 लोगों को सोना तस्करी के शक में कस्टडी में लिया था. कस्टम की कस्टडी से सभी संदिग्ध चकमा देकर फरार हो गए. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की गिरफ्त से  सोना तस्करी में शामिल 36 लोग फरार हो गए हैं. DRI (डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को शारजाह से आई फ्लाइट में सवार 36 यात्रियों को रोका गया था. इसके बाद कस्टम ने सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए कस्टडी में ले लिया. 

DRI से दो किलो सोना छुपाए जाने की मिली थी इनपुट
डीआरआई से मिले इनपुट के अनुसार शारजाह से लखनऊ पहुंचे यात्रियों के पास भारी मात्रा में सिगरेट और कैश के साथ पेट में सोना छुपाए जाने की सूचना थी. ऐसी जानकारी थी कि सभी 36 लोगों ने पेट में लगभग 2 किलो सोना छुपाया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर दो दिन तक कस्टम की टीम सभी 36 लोगों से पूछताछ करती  रही.

Advertisement

तबीयत खराब होने के नाम पर भागे 36 संदिग्ध तस्कर
बताया जाता है कि सभी संदिग्धों से पूछताछ चल रही थी. अभी सोना बरामद नहीं हुआ था. इसी बीच सभी संदिग्ध अचानक संदेहास्पद तरीके से  फरार हो गए. बताया जाता है कि कल शाम कस्टडी में लिये गए एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के नाम पर सभी 36 आरोपी हो चकमा देकर भाग निकले. 

एफआईआर के लिए दिये आवेदन से खुला मामला
संदिग्धों के भागने का खुलासा तब हुआ, जब बुधवार को कस्टम की तरफ से लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज करने लिए आवेदन दिया गया. बताया जाता है कि  सोना तस्करी के शक में पकड़े गए सभी आरोपी रामपुर टांडा के रहने वाले थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement