उत्तर प्रदेश के बांदा में एक ही थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों में नहर और तालाब में नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं, दो दोस्तों को आसपास के लोगों ने बचा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. आजाद नगर में रहने वाले तीन दोस्त आदित्य (15), यश (14) और अंशुल (15) कालका चौराहा के पास नहर में नहाने गए थे. पानी अधिक होने और बहाव तेज होने के कारण तीनों डूबने लगे. तीनों ने जान बचाने के लिए आवाज लगाई. आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और नहर में कूद गए.
ये भी पढ़ें- 20 मिनट के लिए कमिश्नर बना 10 साल का सचिन, कैंसर पीड़ित बच्चे का सपना था IAS बनना
पांच बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक
इस दौरान दो दोस्तों को तो सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन आदित्य गहरे पानी में डूब गया. घंटों मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला जा सका. परिजनों ने बताया कि मृतक पांच बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा था. पिता मजदूरी करते हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं दूसरी घटना शहर के ऑक्सीजन पार्क की है. यहां एक युवक नहाते समय तालाब में डूब गया. परिजन और पुलिस तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. आखिरकार उसका शव भी तालाब में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
डीएसपी सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि तालाब में नहाने गए युवक का शव बरामद हुआ है. दूसरी घटना में एसएचओ कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नहर में नहाते समय तीन दोस्त डूब गए थे, जिसमें से दो दोस्तों को आसपास के लोगों ने बचा लिया था. एक का शव बरामद हो गया है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.