scorecardresearch
 

40 मंच, 1400 कलाकारों की प्रस्तुति और शंख-डमरू वादन... रामनगरी में आज PM मोदी का भव्य स्वागत

अयोध्या में प्रधानमंत्री के रोड शो के बीच 40 मंच बनेंगे, जिस पर 1400 से अधिक लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 पर एक विशाल मंच होगा. वहीं एयरपोर्ट से साकेत पेट्रोल पंप के बीच 5 मंच होंगे. धर्मपथ पर 26 मंचों पर कलाकार अपनी भावपूर्व प्रस्तुति देंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी शनिवार को अय़ोध्या के दौरे पर रहेंगे
पीएम मोदी शनिवार को अय़ोध्या के दौरे पर रहेंगे

उत्तर प्रदेश और देश की विभिन्न संस्कृतियों के साथ रामनगरी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभूतपूर्व स्वागत होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग भी इस तैयारी में जुटा है. पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर शंख और डमरू वादन भी होगा. वहीं, एयरपोर्ट से धर्मपथ, रामपथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर लगभग 1400 से ज्यादा लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. साथ ही एयरपोर्ट सभास्थल पर भी 30 लोक कलाकारों की ओऱ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रसधारा बहेगी. रास्ते में कुल 40 मंचों पर कलाकार न सिर्फ अपनी संस्कृति की छटा बिखरेंगे, बल्कि अपनी प्रस्तुतियों से प्रधानमंत्री और आगंतुकों को भी मंत्रमुग्ध करेंगे. 

प्रधानमंत्री के रोड शो के बीच 40 मंच बनेंगे, जिस पर 1400 से अधिक लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 पर एक विशाल मंच होगा. वहीं एयरपोर्ट से साकेत पेट्रोल पंप के बीच 5 मंच होंगे. धर्मपथ पर 26 मंचों पर कलाकार अपनी भावपूर्व प्रस्तुति देंगे. राम पथ पर 5, अरुंधती पार्किंग, टेढ़ी बाजार से रेलवे स्टेशन के बीच 3 मंचों पर यूपी की संस्कृति की बयार बहेगी.

शंख वादन से पीएम का होगा स्वागत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी अयोध्या में पीएम के अभूतपूर्व स्वागत का निर्देश दिया है. अयोध्या के वैभव मिश्र शंख वादन से रामलला की धरा पर पीएम का स्वागत करेंगे तो बाबा विश्वनाथ की धरा से आए मोहित चौरसिया डमरू वादन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगे. मथुरा के खजान सिंह और महिपाल अपनी टीम संग बम रसिया की छाप छोड़ेंगे. साथ ही मथुरा का लोकप्रिय मयूर नृत्य भी कई मंचों पर होगा. दीपक शर्मा, गोविंद तिवारी, माधव आचार्य समेत कई अन्य कलाकार अन्य मंचों पर भी अपनी टीम संग प्रस्तुति देंगे.

Advertisement

अवधि, वनटांगिया और फरुवाही लोकनृत्य की होगी प्रस्तुति 

पीएम मोदी के स्वागत के दौरान रामनगरी अवधि, वनटांगिया और फरुवाही समेत कई संस्कृतियों के रंग में रंगी नजर आएगी. लखनऊ की रागिनी श्रीवास्तव और सुल्तानपुर के ब्रजेश पांडेय जहां अवधि लोकनृत्य से मन मोह लेंगे. वहीं गोरखपुर की सुगम सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य से परिचित कराएंगी. गोरखपुर के ही बृज बिहारी दुबे, विंध्याचल आजाद, अयोध्या के मुकेश कुमार फरुवाही और झांसी के जेके शर्मा अपनी टीम के साथ राई लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे.

कई संस्कृतियों से रूबरू होंगे अयोध्यावासी

यूपी के विभिन्न लोकप्रिय लोकनृत्यों के साथ ही अयोध्यावासी अन्य राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी दीदार करेंगे. पलवल (हरियाणा) के रामवीर और फरीदाबाद के पालीनाथ बीन नृत्य की प्रस्तुति देंगे. राजस्थान के अकरम की प्रस्तुति के जरिए बहरूपिया विधा से लोग अवगत होंगे. राजस्थान की ही ममता चकरी नृत्य पर प्रस्तुति देंगी. मध्य प्रदेश के मनीष यादव बरेदी, मायाराम ध्रुवे गुदुमबाजा और सागर के सुधीर तिवारी लोकनृत्य के जरिए बधाई देंगे.

राम का लेकर नाम, जनता को समर्पित होगा 'अयोध्या धाम' 

पीएम मोदी शनिवार को अयोध्या धाम स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. फेज-1 के तहत स्टेशन प्रारंभिक चरण की विकास प्रक्रिया के बाद जनता को समर्पित होगा. इनफेंट केयर, सिक रूम, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर, फायर एग्जिट और देश के सबसे बड़े कॉनकोर्स सेटअप जैसी सुविधाओं से लैस स्टेशन 'मील का पत्थर' साबित होगा. पीएम मोदी अयोध्या में 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे. इनमें अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन (फेज-1 की विकास प्रक्रिया के बाद) का लोकार्पण मुख्य है. खास बात ये है कि पीएम मोदी शनिवार को यहां से 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. अयोध्या से दरभंगा के बीच एक अमृत और अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन अयोध्या से किया जाएगा. यह ट्रेनें देश के विभिन्न कोनों को जोड़ेंगी और अयोध्या धाम आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को प्रीमियम ट्रैवलिंग एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराएंगी. इसी प्रकार, 'स्टेट ऑफ द आर्ट' फैसिलिटीज से लैस अत्याधुनिक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. यूं तो इस स्टेशन का तीन फेज में विस्तृत विकास होना है, लेकिन पहले फेज के विकास कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है.

Advertisement

वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है स्टेशन

241 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए गए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में यूं तो तमाम खूबियां हैं, लेकिन यहां कुछ सुविधाएं ऐसी हैं जो आमतौर पर एयरपोर्ट्स पर भी देखने को नहीं मिलतीं. इस फेहरिस्त में इनफेंट केयर रूम, सिक रूम, पैसेंजर फैसिलिटीज डेस्क, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर मुख्य हैं, जो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर हैं. पूरा कॉम्प्लेक्स जी प्लस टू मॉडल (ग्राउंड प्लस मिडिल व फर्स्ट फ्लोर) पर बना है. इसके अतिरिक्त क्लॉक रूम, फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल्स, स्टेयरकेस, एस्केलेटर्स, लिफ्ट और टॉयलेट्स जैसी सुविधाएं हैं. सभी फ्लोर्स फायर एग्जिट से भी कनेक्टेड हैं, जिससे किसी अप्रिय स्थिति में लोगों की सुरक्षित निकासी का मार्ग प्रशस्त होगा. अयोध्या धाम स्टेशन के मिडिल फ्लोर पर रिटायरिंग रूम्स, लेडीज डॉर्मेटरी, एयर कंडीशंड रिटायरिंग रूम्स, जेंट्स डॉर्मेटरी, स्टेयरकेस, रिलीविंग स्टाफ के लिए लॉजिंग रूम, स्टेशन मास्टर और महिला कर्मचारियों का कक्ष जैसी सुविधाओं से युक्त है.

इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें इस प्रकार हैं

- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली
- अमृतसर से नई दिल्ली
- कोयम्बटूर से बेंगलुरू
- मंगलुरू से मडगांव
- जालना से मुंबई
- अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल

Advertisement

2 अमृत ट्रेनें इस प्रकार हैं

- अयोध्या से दरभंगा
- मालदा टाउन से बेंगलुरू

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement