उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. फिर उन्हें कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया. मामला भगतपुर थानाक्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, 23 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़की से 5 लोगों ने गैंगरेप किया है. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.
हालांकि, नाबालिग लड़की की पैथोलॉजिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही रेप की पुष्टि की जा सकेगी. लड़की के रिश्तेदार ने पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम उनकी 14 वर्षीय नाबालिग भांजी गांव में ही पड़ोस की परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी. वह काफी समय बाद भी वापस नहीं आई.
इसके बाद किशोरी के मामा और परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे. मामा अपनी कार से पास के ही रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर उसको तलाश करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि पांच युवक उन्हें देखकर भाग रहे हैं. मामा ने तलाश की, तो वहीं कुछ दूरी पर भांजी मौके पर मिल गई थी. भांजी ने उन्हें पूरी बात बताई. जिसके बाद थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया गया.
पुलिस अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने के बाद रविवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि लड़की का मेडिकल अभी पूरा नहीं हुआ है. पैथोलॉजिकल रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. तभी रेप की पुष्टि हो पाएगी.