उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीन युवक झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
दरअसल, सदर कोतवाली इलाके के चीतनाथ गंगा घाट पर पांच युवक नहाने गए थे. इस दौरान सभी लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इनमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए. युवकों के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा
इसी बीच घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा में नहाने गए थे. वहीं, मृतकों की पहचान बड़ापूरा मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद एकराम और नसीरुद्दीन के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार लालाजी विश्वकर्मा ने बताया कि शासन के गाइडलाइन के मुताबिक आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
आकाशीय बिजली के चपेट में आए एक ही परिवार के 11 लोग
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के चंदौली में घर पर आकाशीय बिजली गिरी थी. इसकी चपेट में एक ही परिवार के 11 लोग आ गए थे. इनमें 7 लोगों की हालत गंभीर थी. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक, बिजली गिरने की वजह से कमरे की सीलिंग का भी कुछ हिस्सा गिर गया. इसी वजह से कई लोग और घायल हो गए थे.