scorecardresearch
 

अयोध्या में राम भक्तों को परोसे जाएंगे बंगाली रसगुल्ला, लिट्टी चोखा समेत 50 स्वादिष्ट व्यंजन, दिल्ली से आई स्पेशल मशीन

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले राम भक्तों को भंडारा और ओपन फूड कोर्ट के माध्यम से 50 से ज्यादा स्वादिष्ट भोजन परोसे जाएंगे. भक्तों के लिए अयोध्या में लिट्ठी चोखा, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा, इडली, बंगाली रसगुल्ला जैसी चीजे मेनू में शामिल हैं.

Advertisement
X
अयोध्या में भक्तों को परोसे जाएंगे 50 स्वादिष्ट व्यंजन
अयोध्या में भक्तों को परोसे जाएंगे 50 स्वादिष्ट व्यंजन

अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को इस भव्य कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए भंडारा और ओपन फूड कोर्ट के माध्यम से 50 स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे.

Advertisement

भक्तों के लिए अयोध्या में लिट्ठी चोखा, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा, इडली, बंगाली रसगुल्ला जैसी चीजे मेनू में शामिल हैं.

यूपी, पंजाब, दक्षिण भारत, बंगाल, राजस्थान महाराष्ट्र जैसे अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग फूड कोर्ट बनाए जा रहे हैं जहां मेहमानों और भक्तों के लिए अलग-अलग राज्यों के लोगों की ओर से व्यवस्था की गई है.

भक्तों द्वारा आयोजित किए जा रहे भंडारे में विशेष फल और कुट्टू की रोटी और साबूदाना खीर भी मेनू का हिस्सा हैं. इस खास मौके पर दिल्ली से एक विशेष मशीन लाई गई है जो एक बार में 10 हजार इडली परोसेगी.

बता दें कि जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है, अयोध्या को नई, भव्य और दिव्य अयोध्या के रूप में सजाने की तैयारी तेज हो गई है. इसी के तहत योगी सरकार चौधरी चरण सिंह घाट पर देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग स्क्रीन बनवा रही है, जिसे बाद में आरती घाट पर लगाया जाएगा और इस पर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और उससे जुड़े कार्यक्रमों के साथ-साथ अयोध्या की विकास यात्रा को भी दिखाया जाएगा. 

Advertisement

कम पड़ गई रामायण की पुस्कतें

वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और उद्घाटन को लेकर पुस्तकों की बिक्री में खासी तेजी आई है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद इसकी मांग और बढ़ेगी. इसको लेकर गीता प्रेस प्रबंधन पुस्तकें छापने की तैयारी में जुटा है. गीता प्रेस प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है. 

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के गृह प्रवेश और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है. देशभर के दूर दराज इलाके में भी इसकी धूम है. अयोध्या नगरी और प्रभु राम के बारे में जानकारी लेने के लिए गीता प्रेस के पुस्तकों पर भी निर्भर रहते हैं और लोग इन पुस्तकों को खरीद भी रहे हैं. 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement