गोंडा में धानेपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में जहां एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई, वहीं आत्महत्या की कोशिश में एक लड़की ने खुद को आग लगा ली. लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. दोनों केस में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
गांव की रहने वाली 15 साल की लड़की ने पारिवारिक कलह से आहत होकर खुद को लगा ली. हादसे में वह बुरी तरीके से झुलस गई. उसे इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि बालिका लखनऊ में एडमिट है. उसकी हालत स्टेबल है.
स्टेबल है लड़की की हालत- सीओ
थाना धानेपुर के अंतर्गत एक सूचना मिली थी कि गांव में रहने वाली 15 साल की लड़की ने खुद को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया है. परिजनों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. वहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया है. बालिका की स्थिति स्टेबल है.
सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने कहा कि लड़की के पिता ने बताया है कि पारिवारिक कलह से आहत होकर बालिका द्वारा यह कदम उठाया गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.
पराली जलाने गए किसान की मौत
वहीं दूसरी तरफ खेत में गन्ने की पराली जलाने गए 65 साल के बुजुर्ग अब्दुल अजीज की जलने से मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचनामा किया गया. इसके बाद बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है.
इनपुट- आंचल श्रीवास्तव