scorecardresearch
 

अलीगढ़ में धार्मिक स्थलों से 68 लाउडस्पीकर उतरवाए गए, 57 की आवाज कराई गई कम

अलीगढ़ में पुलिस-प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों से 68 लाउडस्पीकर उतरवाए गए. वहीं, 57 लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया. लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है.

Advertisement
X
अलीगढ़ में धार्मिक स्थलों से 68 लाउडस्पीकर उतरवाए गए
अलीगढ़ में धार्मिक स्थलों से 68 लाउडस्पीकर उतरवाए गए

यूपी के अलीगढ़ में पुलिस-प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों से 68 लाउडस्पीकर उतरवाए गए. वहीं, 57 लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया. शांति-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए और कोर्ट के नियमों का पालन कराने हेतु थाना सिविल लाइन, क्वार्सी और थाना जवा क्षेत्र में ये कार्रवाई की गई. 

Advertisement

पुलिस ने शांति-समिति की बैठक में क्षेत्र के धर्मगुरु, डिजिटल वालंटियर, ग्राम प्रधान और ग्राम प्रहरियों से अपने-अपने इलाकों में अधिक से अधिक सीसीटीवी लगवाने की अपील की. ताकि, कोई भी घटना होने पर सुराग मिल सके या आरोपी/संदिग्ध की पहचान हो सके. 

अलीगढ़ पुलिस ने बीते दिन धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि का जायजा लिया और उन्हें मानक के अनुसार रखने के निर्देश दिए. जहां मानक से अधिक ध्वनि थी वहां आवाज को कम कराया गया. जबकि, कई ऐसी जगहें थी जहां बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगे हुए थे, ऐसे में उन लाउडस्पीकर्स को उतरवा दिया गया. 

मामले में सीओ अभय पांडे ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई. जो माननीय न्यायालय का आदेश है कि उसके मुताबिक, ध्वनि को करवाया गया. जो धार्मिक स्थल है उनके कैंपस के अंदर ही आवाज होनी चाहिए. अभियान चलाकर चेकिंग की गई. 

Advertisement

थाना सिविल लाइन, क्वार्सी व जवा क्षेत्र से कुल मिलाकर 68 स्पीकर उतरवाए गए, जबकि 57 की आवाज को मानक के अनुरूप करवाया गया. साथ ही अनुरोध किया गया की स्पीकर की आवाज को मानक के अंतर्गत रखें. सभी से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement