उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 33 वर्षीय महिला सहाना के पेट से 7 किलो का ट्यूमर निकालकर डॉक्टरों ने उसे नई जिंदगी दी. महिला को काफी समय से पेट में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और पेशाब की समस्याओं से जूझ रही थी. महिला भरखनी ब्लॉक के निजामपुर गांव की रहने वाली है.
महिला ने बताया कि वो लंबे समय से इलाज करा रही थी पर उसे कोई फायदा नहीं हो रहा था. इस दौरान उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि सांस लेना और पेशाब करना भी मुश्किल हो गया. इसके साथ ही, वह गर्भधारण में भी असमर्थ थीं.
महिला के पेट से निकाला 20 इंच ट्यूमर
हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए जाने के बाद सहाना का सीटी स्कैन किया गया, जिसमें उनके पेट में लगभग 20 इंच का ट्यूमर पाया गया. डॉक्टरों की टीम, जिसका नेतृत्व डॉ. मधुलिका शुक्ला कर रही थीं. उन्होंने महिला को सर्जरी की सलाह दी. परिवार की सहमति के बाद ऑपरेशन किया गया.
डॉ. शुक्ला ने बताया, हमने सहाना के पेट से 7 किलो का ट्यूमर निकालते हुए उनका गर्भाशय सुरक्षित रखा. ऑपरेशन सफल रहा और अब वह स्थिर स्थिति में हैं. भविष्य में उनके मां बनने की संभावनाएं हैं.
सहाना के मां बनने की संभावना बढ़ीं
यह ऑपरेशन सहाना के लिए न केवल शारीरिक राहत का बल्कि मानसिक सुकून और भविष्य में मातृत्व का एक नया मौका लेकर आया है. ऑपरेशन सफल होने पर डॉक्टर मधुलिका शुक्ला ने खुशी व्यक्त की है. इसके साथ ही महिला के परिवार वालों ने डॉक्टर और उनकी टीम का धन्यवाद किया.