scorecardresearch
 

यूपी में 24 घंटे में 7 लोगों की मौत, डूबने से 5 और सांप के डंसने से 2 की गई जान

यूपी में रविवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई. इनमें पांच लोगों की मौत डूबने से हुई, जबकि दो लोगों की मौत सांप के डंसने से हुई है. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

यूपी में रविवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई. इनमें अलग-अलग जिलों में पांच लोगों की मौत डूबने से हुई है, जबकि दो लोगों की मौत सांप के डंसने से हुई है. 

Advertisement

राहत आयुक्त कार्यालय (RCO) ने रविवार को बताया कि यूपी में डूबने और सांप के काटने से बीते 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है. आरसीओ के एक बयान के अनुसार, डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि बागपत में दो, हरदोई, एटा और बदायूं में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है.  

उन्नाव-गाजीपुर में सांप के डंसने की घटनाएं

बदायूं में डूबने से मौत की घटना रविवार की है, जबकि बाकी जिलों की घटनाएं शनिवार की हैं. बयान में कहा गया है कि उन्नाव और गाज़ीपुर में सांप के काटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई. ये दोनों घटनाएं भी शनिवार को हुई थीं.

ये हैं सांप द्वारा काटे जाने के लक्षण  

डॉक्टरों की मानें तो कई बार सांप द्वारा काटे गए मरीज को ये ही समझ में नहीं आता है कि आखिर उसे हुआ क्या है. कुछ मामलों में तो मरीज सांप काटे के लक्षण को लकवा के लक्षण समझ बैठते हैं. डॉक्टर का कहना है कि कुछ ऐसे लक्षण हैं जिनसे साफ हो जाता है कि मरीज को सांप ने काटा है. जैसे रात को सोया हुआ व्यक्ति जब सुबह सोकर उठे यानि उसकी आंख न खुले. उसकी आवाज न निकले. थूक गटकने में परेशानी हो रही हो.  

Advertisement

एक चीज दो-दो नजर आ रही हों. शरीर स्थिर हो रहा हो. नाक में सूजन आ गई हो. इस बारे में पीजीआई के डॉक्टर ध्रुव का कहना है कि जब किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो उसके इलाज में देरी नहीं करनी चाहिए. जितनी जल्दी हो सके तो मरीज को अस्प‍ताल लेकर जाएं. मरीज अस्पताल जितनी देरी से पहुंचेगा खतरा उतना ही बढ़ जाएगा.  
 

 

Advertisement
Advertisement