महिला सुरक्षा को लेकर खूब दावे किए जाते हैं लेकिन जमीन पर जो स्थिति है वो कुछ और ही तस्वीर बयान करती है. लखनऊ के मलिहाबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां वाराणसी से आई एक 32 वर्षीय माहिला का शव आम के बाग में पड़ा मिला है. इस वारदात के बाद महिला सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं.
घटना सामने आने के बाद ही आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. लेकिन अब इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन हुआ है. इंस्पेक्टर आलमबाग समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं.
भाई ने बताई आपबीती
मृतका के भाई के अनुसार, उनकी बहन बुधवार सुबह करीब 1:30 बजे बनारस से आलमबाग स्टेशन बस से उतरी थीं. बहन बस स्टेशन पर पहुंची तो उसने भाई को कॉल किया और बताया आधा घंटे में चिनहट आ जाएंगे. काफी देर इंतजार के बाद जब भाई ने दोबारा बहन के मोबाइल पर कॉल किया तो पूछा कहां पहुंची तो उसने कहा जानकारी नहीं हो पा रही कहां जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, गैंगरेप के बाद मर्डर की आशंका
भाई ने ऑटो ड्राइवर से बात कराने को कहा. ऑटो ड्राइवर ने बहाना बनाया की मेट्रो का काम चल रहा है रूट डायवर्ट है इसलिए दूसरे रास्ते से ला रहे हैं. दोबारा बहन से बात होने पर भाई ने कहा अपनी लाइव लोकेशन भेज दो. भाई ने लाइव लोकेशन देखी जो मलिहाबाद की तरफ थी. मलिहाबाद की लोकेशन देखते ही अनहोनी की आशंका के चलते भाई ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. आलमबाग बस स्टेशन पर संपर्क किया और इसके बाद बहन की खोजबीन शुरू हुई.
गला घोंटकर की हत्या
पुलिस को बुधवार दोपहर लाश मलिहाबाद के वाजिदपुर गांव में स्थित आम के बाग में लावारिस हालत में मिली. कपड़े अस्त-व्यस्त थे और मृतका का सामान भी गायब था. आशंका है कि लूटपाट और रेप के बाद पीड़िता की गला घोटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 5 टीम ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: दोस्तों संग शराब पार्टी, फिर पति ने कराया पत्नी का गैंगरेप, हस्बैंड गिरफ्तार, 5 फरार
घटना सामने आने के बाद पुलिस की लापरवाही भी उजागर हो गई. आलमबाग बस स्टेशन पर जिस ऑटो से मृतका निकली थी उसका नंबर नहीं था. पुलिस को सीसीटीवी में ऑटो को ट्रेस करने में काफी मुश्किल हो रही है. मौके पर मौजूद आलमबाग बस स्टेशन चौकी के पुलिसकर्मियों के द्वारा लापरवाही बरती गई. ऑटो के मलिहाबाद के तरफ जाने की सूचना पर पीआरबी के द्वारा भी गस्त में लापरवाही सामने आई.
इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर आलमबाग, चौकी इंचार्ज बस स्टेशन आलमबाग, थाने के नाइट अफसर, बस स्टैंड पर गश्त में लगे दो पुलिसकर्मी, पीआरबी के प्रभारी और सिपाही समेत कुल 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.