गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक सड़क हादसे में 8 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निठोर रोड पर नगर पालिका परिषद का कूड़ा ढोने वाले ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में लिया है. इस घटना से नाराज बच्चे के परिजनों को पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर घर भेजा और सड़क से जाम हटाया. परिजनों ने बताया कि बच्चा स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था. घर से बाहर कुछ खाने का सामान लेने गया था. इस दौरान ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया. परिजनों का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था. पुलिस द्वारा इसका मेडिकल भी करवाया जा रहा है.
नगर पालिका के ट्रक ने बच्चे को कुचला
आरोप है कि नगर पालिका के कूड़े उठाने वाले ट्रकों से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में नगर पालिका लोनी के ईओ केके मिश्रा का कहना है कि कूड़ा उठाने वाले ट्रकों को इस रास्ते में गुजरना होता है. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है.