उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जिले के एक मदरसे में आठ साल के छात्र के साथ उसके सीनियर ने कुकर्म किया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को कोतवाली पुलिस थाने के अंतर्गत गांव के एक मदरसे में हुई. पुलिस ने कहा कि मदरसे के आरोपी छात्र (उम्र- 21 साल) को आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मामला तब सामने आया जब लड़के ने मदरसा जाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि उसने घटना के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को बताया जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई.