उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल के मासूम बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला. घटना मंगलवार शाम की है, जब इस्लामनगर निवासी मदन कश्यप का बेटा 9 साल का पुरुषोत्तम लकड़ी बीनने के लिए खेत गया था. तभी वहां 5 से 10 आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया.
बच्चा मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन खेत सुनसान होने के कारण उसकी आवाज पहले किसी ने नहीं सुनी. कुत्तों ने उसे घसीटकर झाड़ियों में ले जाकर बुरी तरह नोंच डाला. लगभग 10 मिनट तक कुत्ते बच्चे को नोंचते रहे. इस दौरान उसके सिर से बाल समेत मांस उतर गया और शरीर के कई हिस्से लहूलुहान हो गए. बच्चे का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ग्रामीणों को देखकर कुत्ते वहां से भाग गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना से गांव में शोक का माहौल है. मृतक के परिजन और ग्रामीण काफी गुस्से में हैं. मृतक के मामा सुशील कुमार ने बताया कि पुरुषोत्तम खेत में घूमने गया था, जहां कुत्तों ने हमला कर उसकी जान ले ली. पुरुषोत्तम के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पहले भी आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ महीने पहले ही पास के गांव में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी. इस बार बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों में भय और गुस्सा बढ़ गया है.
सोनू सैनी नामक ग्रामीण ने कहा कि गांव में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बच्चे और महिलाएं खेतों में जाने से डरने लगे हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही कुत्तों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवारा कुत्तों की समस्या पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.