नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर मिले कनखजूरे के बाद अब ग्रेटर नोएडा में एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों से कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है. जूस कॉर्नर में रखे गिलास में भी कॉकरोच दिखाई दिए. मौके पर मौजूद एक शख्स का इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही फूड विभाग ने एक्शन लेते हुए जूस कॉर्नर पर लगाया जुर्माना लाया और सैंपल जांच के लिए भेज सेक्शन 56 के तहत केस दर्ज कराया.
बता दें ग्रेटर नोएडा के पॉश सेक्टर अल्फा- 2 सी ब्लॉक मार्केट स्थित जूस कॉर्नर पर गंदगी और कॉकरोच निकलने से हड़कंप मच गया. जूस की दुकान पर छिले हुए अनार और मौसमी पर कई कॉकरोच बैठे हुए थे.
जूस कॉर्नर पर कटे हुए फलों पर मिले कॉकरोच
दुकान पर जूस पीने आए एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक द्वारा वीडियो बनाए जाने के दौरान दुकानदार आग बबूला हो गया और गौली गलौच करने लगा. मामला बढ़ता देख उसने बाद में माफी मांग अपनी गलती भी मानी.
खाद्य सुरक्षा विभाग ने केस दर्ज सैंपल इकट्ठा किए
इस मामले को संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दुकान से जूस और फलों के नमूने लिए है और जूस की दुकान के मालिक के खिलाफ वाद दायर किया. जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि सेक्टर अल्फा- 2 स्थित जूस कार्नर पर गंदगी और अनार पर छोटे-छोटे कॉकरोच दिखाई दिए थे. जांच के दौरान जूस की दुकान के आसपास काफी गंदगी देखने को मिली. साथ ही दुकान के काउंटर के नीचे छीले हुए फल के पास कीड़े भी दिखाई दिए. टीम ने तत्काल फलों के नमूने जांच के इकट्ठा किए. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जूस कॉर्नर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.