scorecardresearch
 

Unnao: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले पीटा फिर गला दबाया

उन्नाव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी के किसी अन्य महिला से संबंध हैं. जिसके चले उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले पत्नी को जमकर पीटा फिर गला दबाकर उसकी हत्या की. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

यह घटना  मौरावा थाना क्षेत्र के गुलरीहा गांव का हैं, बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं. जिसकी कराण वो अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था. गुरुवार रात आरोपी घर पहुंचा और उसने बच्चों को कमरे से बाहर निकाल दिया. इसके बाद जमकर पत्नी को पीटा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मृतका के दो लड़की और एक बेटा है, 18 साल पहले उनकी शादी हुई थी. पिछले दो सालों से दो सुरेश अपने अवैध संबंधों के चलते पत्नी आरती को प्रताड़ित कर रहा था. 

पत्नी को पहले पीटा फिर गला दबाकर की हत्या

मृतक महिला के चचेरे भाई विजय कुमार ने बताया कि उनकी भतीजी का फोन आया और उसने बताया कि पापा मम्मी को मारकर चले गए. जब वो मौके पर पहुंचा तो बहन जमीन पर पड़ी थी उसकी नाक से खून निकल रहा था. पास में एक लोहे का सरिया पड़ा हुआ था. गले में काला निशान भी पड़ा हुआ था, बहनोई दूसरी महिला के चक्कर में पड़े हुए है. वो रात में घर आए और बच्चों को  बाहर निकाल दिया और बहन की हत्या कर दी. 

Advertisement

हत्या के बाद से आरोपी फरार 

वहीं इस मामले पर सीओ पुरवा सोमोनेंद्र विश्वास ने बताया कि थाना मौरावा में एक सूचना मिली थी कि गंगाराम पुत्र रामअवतार की भतीजी आरती को उसके पति सुरेश गुप्ता ने गला दबाकर हत्या कर दी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपी फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement