यूपी के रामपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को तीन गोली मारी गई थी. बताया जा रहा है कि लगभग 2 साल पहले एक युवक की हत्या में मृतक आरिफ शामिल था.
इसी को लेकर दिनदहाड़े तीन गोली मारकर आरिफ को मौत के घाट उतार दिया. आरिफ एक हत्या के मामले में भी आरोपी था. वह एक मामले जेल भी जा चुका है. बहरहाल हत्या की सूचना मिलते ही कोतवाली बिलासपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
उसके बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर सबूत इकट्ठे किए. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. यह घटना रामपुर के बिलासपुर तहसील के सकटुआ गांव की है. आरिफ की गांव में दावत के दौरान गोली मार का हत्या कर दी गई.
आरिफ 2021 में एक मर्डर में हत्या आरोपी था और कहा जा रहा है कि उसी का बदला लिया गया है. यह पुरानी रंजिश का मामला था और इसमें फरजंद नाम के एक व्यक्ति का नाम आ रहा है आरिफ की हत्या में फरजंद शामिल था. पुलिस को अभी किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मृतक आपराधिक व्यक्ति था, उसके खिलाफ एक मर्डर का मुकदमा था और पहले भी जेल जा चुका था. उसकी आज दिन में एक दावत के दौरान हत्या कर दी गई थी.
सूत्रों के मुताबिक मृतक ने पहले युवक का मर्डर किया था, 2021 में उन्हीं के परिजन का इस हत्या में नाम आया था. अभी मृतक के परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है. केस दर्ज कर शीघ्र इसका खुलासा किया जाएगा.