scorecardresearch
 

महाकुंभ में आग से तबाही के बाद भेजे गए गद्दे-जैकेट, श्रद्धालुओं के लिए छत का इंतजाम करने की चुनौती

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

Advertisement
X
महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर-19 में लगी भीषण आग
महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर-19 में लगी भीषण आग

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई है. दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, आग की इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है.

Advertisement

यहां पढ़ें- LIVE UPDATES...

-उत्तर प्रदेश के मंत्री ए.के. शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की. सेक्टर 19 में महाकुंभ मेला में गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई और यह आग आस-पास के टेंटों तक फैल गई. आग बुझा दी गई है, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

- गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने कहा कि ये शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस का संयुक्त शिविर है. हमने इसे बहुत सावधानी से बनाया है और सभी को आग से जुड़ी कोई भी गतिविधि करने से मना किया गया है. हमारी पश्चिमी सीमा की ओर का क्षेत्र सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया है. मुझे नहीं पता कि प्रशासन ने वह क्षेत्र किसे दे दिया है, उस तरफ से आग की कोई चीज हमारी तरफ से आई. हमारी पूरी झोपड़ी जल गई. कुछ भी नहीं बचा. भगवान की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ.

- आग की घटना के बाद सबसे बड़ी चिंता उन श्रद्धालुओं की है, जिनके टेंट आग की भेंट चढ़ गए. बताया जा रहा है कि कुछ गद्दे, जैकेट वगैरह घटनास्थल पर भेजे गए है. हालांकि, टेंट जलने के बाद उनके सिर पर छत का इंतजाम करना एक चुनौती बन गई है. मौके पर स्थानीय लोग भी पूछ रहे हैं कि आखिर लोगों के ठहरने का इंतजाम कहां किया जाएगा.

Advertisement

- आजतक से बातचीत में एक शख्स ने बताया कि आग सिलिंडर फटने की वजह से लगी. इस दौरान जब एक अन्य सिलिंडर में आग लगी तो उन्होंने उस सिलिंडर को गंगा जी में डाल दिया. इससे कोई भी संभावित हादसा होने से बच गया.

- एडीजी भानु भास्कर का कहना है, "आग बुझा दी गई है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी सुरक्षित हैं. आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है, लेकिन इस संबंध में अभी और जांच की जानी बाकी है."

- महाकुंभ में आग से करीब 200 टेंट जलने की आशंका

-प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना बेहद दुखद है: मनीष सिसोदिया

-प्रयाग महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी की घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से की बात

-महाकुंभ में आग लगने की घटना पर सपा अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए.

-कुंभ क्षेत्र में आग लगने की वजह की होगी जांच: ADG भानु भास्कर

-दो से तीन सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

Advertisement

-प्रशासन ने काटी मेला क्षेत्र की बिजली

-सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना

-मौके पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

आग लगने के बाद इलाके को खाली कराया गया

अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगी है. कैंप में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. ये आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है. साथ ही दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया है. मौके पर दमकल की टीम के साथ NDRF और SDRF की भी टीमें मौजूद हैं. वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने ऊपर से रिकॉर्ड किया है. यूपी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर फटने की वजह से भीषण आग लग गई.

दो-तीन सिलेंडर फटे: ADG 

एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई...फायर टेंडर, अग्निशमन प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. लोगों को हटा लिया गया है...आग पर काबू पा लिया गया है...किसी के हताहत होने की खबर नहीं है...यहां स्थिति सामान्य है.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो-तीन सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं, कोई घायल नहीं हुआ है. मामले की जांच कराई जाएगी.
 

सीएम ने लिया घटना पर संज्ञान

प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम ने मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने घायलों के उचित इलाज का भी निर्देश दिया है. 

बताया जा रहा है कि आग की घटना में अभी तक किसी भी हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है. सेक्टर19 में लगी आग तेज हवा होने की वजह से आग धीरे-धीरे बढ़कर 20 तक पहुंच गई है और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया कि ये किसी अखाड़े का टेंट है. हालांकि, अभी-भी घटना के बारे में पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

जले 250 टेंट

महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद एक चश्मदीद ने दावा किया कि 250 के आसपास टेंट आग से जलकर खाक हो गए हैं. आग की लपटें काफी ऊंची थी. काफी बड़े क्षेत्र में आग लगी थी. आग से 250 टेंट जलकर खाक हो गए हैं.

Advertisement

सपा ने उठाया सवाल

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से कुंभ में हो रही तैयारी पर सवाल खड़े कर रही थी. श्रद्धालु जब पहुंच रहे हैं, वह खुले आसमान के नीचे हैं पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. समाजवादी पार्टी अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत सवाल उठाती रही है आज जो आग लगी है उसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement