scorecardresearch
 

Amity University Noida: लेक्चर के दौरान एसी वेंटिलेशन से निकला सांप, वीडियो वायरल

नोएडा सेक्टर 126 में मौजूद एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लास रूम में उस समय हड़कंप मच गया. जब लेक्चर के दौरान एसी वेंटिलेशन से निकलकर सांप क्लास रूम में आ गया. इस घटना के बाद छात्रों ने हड़कंप मच गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
(सांकेतिक फोटो)
(सांकेतिक फोटो)

नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लास रूम में उस समय हड़कंप मच गया. जब लेक्चर के दौरान अचानक एक सांप निकल आया. सांप एसी वेंटिलेशन से निकलकर क्लास रूम में आ गया था. जिसके बाद छात्रों में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

क्लास में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अपने मोबाइल पर सांप का निकलते हुए का वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बरसात की वजह से जिले में सांपो के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस घटना के बाद पूरे कॉलेज कैंपस में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि बरसात की वजह से सांप अपने बिल से बाहर आ रहे हैं.  

क्लास रूम में सांप दिखने से मचा हड़कंप

बता दें, इस से पहले ग्रेटर नोएडा के एक गांव के नीलगाय के बच्चे को जकड़े हुए एक अजगर दिखा था. जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया था. अब एमिटी यूनिवर्सिटी के क्लास रूम में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. ये घटना उस समय हुई जब क्लास में लेक्चर चल रहा था. 

Advertisement
एसी वेंटिलेशन से निकला सांप
एसी वेंटिलेशन से निकला सांप

सांप दिखते ही छात्रों में मचा हड़कंप 

इस, घटना कॉलेज प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक संकेत है कि उन्हें सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कॉलेज प्रशासन को चाहिए कि वो नियमित रूप से क्लास रूम्स और वेंटिलेशन सिस्टम की जांच करें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

विश्वविद्यालय बोला, हमारे कैम्पस का नहीं है वीडियो

क्लास रूम में लेक्चर के दौरान सांप निकलने वाले वायरल वीडियो के मामले में आज तक ने एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा की सविता मेहता से फोन पर बातचीत भी की. हालांकि, सविता ने मामले से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वीडियो हमारे नोएडा कैम्पस का नहीं है, लेकिन फिर भी हम एक बार इस मामले को दिखवा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement