यूपी के शामली में नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर बैंक में तैनात आरोपियों ने महिला के साथ रेप किया. इस मामले में थाना भवन पुलिस ने रेप की धाराओं में केस दर्ज किया है.
पीड़िता ने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर रोड पर एक होटल में ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया कि सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के जरिए कुछ लोगों ने उसके साथ फ्रेंडशिप की और फिर उसे नौकरी दिलवाने का झांसा दिया. आरोपियों ने उसे बताया कि वो बैंक में नौकरी करते हैं. मेरठ की रहने वाली महिला ने कहा कि नौकरी के सिलसिले में होटल में मिलने बुलाया और वहां कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ देकर उससे गैंगरेप किया.
बता दें कि अभी एक दिन पहले ही बलिया में भी एक नाबालिग लड़की से रेप की वारदात हुई थी. पुलिस ने लड़की से बलात्कार करने और उसकी पिटाई करने के आरोप में 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव 12 साल की लड़की से रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. उसी के गांव के निवासी और आरोपी ने पहले लड़की को मारा पीटा और फिर रेप करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर 10 जून को सिंह के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.