उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला से दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोपी पिछले डेढ़ साल से महिला के साथ ही रह रहा था. लेकिन अब उसकी नीयत अपनी प्रेमिका की 17 साल की बेटी पर थी. नाबालिग से निकाह करने का आरोपी दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने छेड़खानी और मारपीट भी की घटना को अंजाम दिया.
यह घटना राजघाट इलाके में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी के साथ हुई है. तंग आकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान मुरादाबाद जिले के अजमतपुर निवासी मोहम्मद शाहरुख खान के रूप में हुई.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, शाहरुख गोरखपुर के हरैया गीडा इलाके में किराए से रहकर फेरी पर कपड़ा बेचने का काम करता है. इसी दौरान रहमत नगर में रहने वाली एक महिला से उसके संबंध हो गए. बाद में दोनों साथ हो गए. इसकी जानकारी महिला के पति को भी हो गई थी. लेकिन उसने कोई आपत्ति नहीं की. पति कूड़ाघाट इलाके में अंडे का ठेला लगाता है. इसी बीच, आरोपी शाहरुख अपनी प्रेमिका की बेटी से निकाह करने का दबाव बनाने लगा.
झांसा देकर दुष्कर्म, फिर बेटी से छेड़छाड़
आरोप है कि पहले आरोपी शाहरुख महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. वहीं, शनिवार की शाम महिला दवा लेने गई थी तो उसकी बेटी को अकेले पाकर आरोपी शाहरुख ने कमरा बंद कर लिया और छेड़खानी करने लगा. किशोरी के शोर मचाने पर ऊपर रहने वाले किराएदार आ गए तो आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत राजघाट थाने पर की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या कहती है पुलिस
इस मामले पर थाना राजघाट के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है. मामले में आगे की जांच जारी है. (रिपोर्ट: विनीत पांडेय)