उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक युवक ने दोस्तों संग मिलकर अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान अवस्था में पड़ी युवती को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक घायल युवती के जीजा का भाई बताया जा रहा है.
जिले के कंदवा थाना इलाके के मथुरापुर गांव की यह घटना है. गांव के रहने वाले सागर बिन्द की 5 पुत्रियों में से एक सुनीता बिन्द का अपने जीजा के भाई हरिश्चंद्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इन दिनों किसी बात को लेकर मनमुटाव होने से दोनों के बीच बातचीत नहीं हो रही थी. इस बात से आरोपी हरिश्चंद्र आजकल सुनीता से नाराज चल रहा था.
इसी के चलते गुस्साए हरिश्चंद्र ने अपने दो साथियों संग सुनीता को गांव के समीप बुलाया और धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. इससे किशोरी खून से लथपथ होकर खेत में बेहोश होकर गिर गई.
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कन्दवा पुलिस ने घायल किशोरी को इलाज के लिए सैयदराजा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, लड़की की हालत खतरे से बाहर है. वह बातचीत भी कर रही है.