उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते एक शख्स की मौत हो गई. यह घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आनन-फानन में शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. हार्ट अटैक से मौत का अंदेशा जताया जा रहा है.
मृतक की पहचान बीमा एजेंट जालेंद्र (42) के तौर पर हुई है, वो सुबह के समय जिम में एक्सरसाइज करने गए थे. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते शख्स की मौत
इससे पहले भी गाजियाबाद में इसी तरह एक जिम ट्रेनर की जिम के अंदर ही हार्ट अटैक से मौत हुई थी. जानकारी के अनुसार करीब 42 वर्षीय जालेंद्र अपने परिवार के साथ वेव सिटी थाना क्षेत्र के महरौली में रहते थे. वो रोज सुबह जिम में वर्कआउट करने आते थे.
पुलिस मौत की जांच में जुटी
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि जालेंद्र ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते रुक जाते हैं. इस दौरान वो खुद को संभालने की कोशिश करते हैं, पर नीचे गिर जाते हैं. उनके पास में ही एक्सरसाइज कर रहा शख्स उन्हे संभालने के आता है और उन्हें उठाने की कोशिश करता है. इसके बाद दो युवक उन्हें CPR देते दिखाई देते हैं. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है.