scorecardresearch
 

हापुड़ में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी, डॉक्टर ने लगाए 25 टांके लगे, हालत गंभीर

हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक की गर्दन गंभीर रूप से कट गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गर्दन पर 25 टांके लगे है. प्रतिबंध के बावजूद हापुड़ में चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन
चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक की गर्दन गंभीर रूप से कट गई. तुरंत ही उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा सिंभावली थाना क्षेत्र के हरोड़ा मोड़ पर हुआ, जब 25 वर्षीय रिजवान बाइक से अपने काम के लिए जा रहा था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रिजवान एक प्राइवेट ब्लड लैब में सैंपल कलेक्शन का काम करता है. हादसे के दौरान चाइनीज मांझा उसकी गर्दन पर इतनी तेजी से लगा कि उसकी गर्दन गंभीर रूप से कट गई. तुरंत ही स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया. 

चाइनीज माझे से कटी युवक की गर्दन 

डॉक्टरों ने बताया कि  रिजवान की गर्दन पर 20 से 25 टांके लगाए गए हैं और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. हालांकि, वह अभी बात करने की स्थिति में नहीं है. पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद यह खुलेआम बेचा जा रहा है, जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. पीड़ित रिजवान बहादुरगढ़ थाना इलाके के गांव गंदूनंगला का रहने वाला है.

Advertisement

पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप 

इस हादसे ने एक बार फिर से प्रशासन की लापरवाही और चाइनीज मांझे के खतरों को उजागर कर दिया है. पुलिस और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके. हालांकि पुलिस दुकानदारों और लोगों को चाइनीज मांझे का प्रयोग ना करने को लेकर जागरूक करती रही है. बावजूद इसके यह : धड़ल्लेसे बिक रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement