scorecardresearch
 

MLA अब्बास अंसारी को कासगंज में सता रहा जान का खतरा, जेल बदलने की मांग, PS को लिखा लेटर

Abbas Ansari Case: आपराधिक मामलों में विधायक अब्‍बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद थे, जहां हाल ही में गैर कानूनी तरीके से उनसे मुलाकात करने के मामले में पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अब्बास को चित्रकूट से कासगंज जेल भेज दिया गया है.  

Advertisement
X
चित्रकूट से कासगंज जेल शिफ्ट कर दिए गए अब्बास अंसारी.
चित्रकूट से कासगंज जेल शिफ्ट कर दिए गए अब्बास अंसारी.

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज जेल में जान का खतरा सता रहा है. भाई उमर अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अब्बास की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कासगंज जेल में बंद कुंटू सिंह के जरिए अब्बास अंसारी की हत्या करवाने की साजिश की भी आशंका जताई है. 

Advertisement

उमर अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कासगंज से अब्बास अंसारी की जेल बदलने के लिए कहा है. उन्होंने मांग की है कि कासगंज जेल से अब्बास अंसारी का ट्रांसफर  उत्तर प्रदेश की सीमा में मौजूद किसी अन्य जिला जेल या केंद्रीय कारागार में किया जाए. 

कौन हैं कुंटू सिंह?

लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह मास्टरमाइंड बताया गया था. अजीत सिंह हत्याकांड के साथ बसपा के पूर्व विधायक सर्वेश उर्फ सीपू सिंह की 2013 में दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या में भी कुंटू सिंह का नाम आया था. 

बता दें कि वर्तमान में कुंटू सिंह कासगंज जेल में बंद है. वहीं, विधायक अब्बास अंसारी को भी 3 दिन पहले कासगंज जेल भेजा गया है. 

उल्लेखनीय है कि आपराधिक मामलों में विधायक अब्‍बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद थे, जहां हाल ही में गैर कानूनी तरीके से उनसे मुलाकात करने के मामले में उनकी पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अब्बास को चित्रकूट से कासगंज जेल ट्रांसफर कर दिया गया.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement