scorecardresearch
 

Ghazipur: मुख्तार के चालीसवें में शामिल हो सकती है फरार चल रही पत्नी अफशा अंसारी, घर से लेकर कब्रिस्तान तक पुलिस अलर्ट

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के चालीसवें को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. चूंकि, मुख्तार की पत्नी काफी समय से फरार है इसलिए उसके आने की संभावना के चलते महिला पुलिस को भी लगाया गया है.

Advertisement
X
गाजीपुर: मुख्तार के आवास के बाहर तैनात पुलिस
गाजीपुर: मुख्तार के आवास के बाहर तैनात पुलिस

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को आज 40 दिन हो गए हैं. आज उसका चालीसवां है. इस मौके पर गाजीपुर स्थित उसके घर 'फाटक' पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे में इलाके में भारी पुलिस-फोर्स की तैनाती की गई है. पारिवारिक सूत्रों की मानें तो मुख्तार के चालीसवें के चलते परिवार के लोग आज चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. अफजाल अंसारी और उनकी बेटियों ने गाजीपुर सीट पर अपने प्रचार को फिलहाल के लिए रोक दिया है. वहीं, स्थानीय पुलिस मुख्तार की फरार पत्नी अफशा अंसारी के आने की संभावना के चलते अलर्ट हो गई है. 

Advertisement

बता दें कि मुख्तार के भाई अफजाल पिछली बार गाजीपुर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे. लेकिन इस बार वो सपा के टिकट पर मैदान में हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटियां भी धुंआधार चुनाव प्रचार कर रही हैं. हालांकि, आज मुख्तार अंसारी के चालीसवें के मौके पर प्रचार-प्रसार को स्थगित किया गया है.  

ये भी पढ़ें- दर्जन भर मुकदमे, 75 हजार का इनाम, लंबे समय से फरार... कहां है मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी?

अफजाल अंसारी, शिबगतुल्लाह अंसारी,  शोएब अंसारी, मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी और परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों ने इस चालीसवें के मौके पर आयोजित दुआखानी प्रोग्राम में धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कालीबाग, मोहम्दाबाद स्थित कब्रिस्तान में जाकर नमाज पढ़ी. 

बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च को बांदा कारागार में हार्ट अटैक आने के बाद स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई थी.  उसके बाद पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को उनके पैतृक घर मोहम्दाबाद 'फाटक' पर 29 मार्च को लाया गया था. फिर 30 मार्च को शव को पैतृक कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'गम तो बहुत है, लेकिन मैंने आंसू नहीं बहाए...', ईद पर गाजीपुर के 'फाटक' पर आई भीड़ से बोला मुख्तार का बेटा उमर अंसारी, VIDEO

मुख्तार की फरार पत्नी पर भी रहेगी नजर 

लेकिन इस दौरान मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी जो कई अपराधिक मुकदमें में पहले से ही फरार चल रही है, वो मुख्तार की मौत के बाद उसके अंतिम दर्शन और मिट्टी कार्यक्रम में नहीं शरीक हो सकी थी. हालांकि, मिट्टी के बाद कासगंज जेल में बंद मुख्तार अंसारी के मऊ सदर से विधायक बेटे अब्बास अंसारी सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद पिता की कब्र पर और घर पर आयोजित दुआखानी कार्यक्रम में पहुंचे थे और आज भी आने के लिए उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगी है. 

मालूम हो कि आज (7 मई) गाजीपुर और बलिया लोकसभा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में आचार संहिता और मुख्तार के चालीसवें  के मद्देनजर 'फाटक' पर और कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस और एलआईयू की टीम लगाई गई है. पुलिस इस बात के इनपुट पर भी अलर्ट है कि मुख्तार की पत्नी अफशा बेगम, जो फरार है वो कहीं से इस कार्यक्रम में न आ जाए. इसलिए घर और कब्रिस्तान के बाहर वर्दी और सादे वेश में महिला पुलिस भी लगी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement