scorecardresearch
 

गाली-गलौज, विरोध करने पर हमला... नोएडा में छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़े

मेरठ के रहने वाले उत्कर्ष तोमर ने थाना सेक्टर-126 पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में उत्कर्ष ने बताया है कि गुरुवार को वह अपने दोस्तों के साथ सेक्टर-126 के पास जा रहा था. तभी कुछ युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज करने लगा. उसका विरोध किया, तो 10-12 लड़को ने उनके ऊपर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की.

Advertisement
X
 छात्रों के बीच मारपीट.
छात्रों के बीच मारपीट.

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-125 के पास छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों ने खूब हुड़दंग मचाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की. पुलिस का कहना है कि मामले की  जांच की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, मूलरूप से मेरठ के रहने वाले उत्कर्ष तोमर ने थाना सेक्टर-126 पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में उत्कर्ष ने बताया है कि गुरुवार को वह अपने दोस्तों के साथ सेक्टर-126 के पास जा रहा था. तभी कुछ युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज करने लगा. उसका विरोध किया, तो 10-12 लड़को ने उनके ऊपर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की.

ये भी पढ़ें- जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों के बीच झड़प, मारपीट में 3 स्टूडेंट घायल

'पुलिस एक्शन न लेने का आरोप'

इस दौरान बदमाशों ने ईट-पत्थर से उनके ऊपर हमला भी कर दिया, जिस वजह से उनके दोस्तों को गहरी चोटें आई है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित के शिकायत का आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. पीड़ित का यह भी आरोप है कि उनपर दो राउंड फायरिंग भी किया गया है. साथ ही उनके गाड़ियों को तोड़ा गया है. शिकायत करने पर पुलिस ने किसी तरह का एक्शन नहीं लिया है.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में एडिशनल डीसीपी ने कही ये बात

नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित के शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. अब तक की जांच में फायरिंग की घटना प्रमाणित नहीं हुई है. शीघ्र ही घटना में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मामले में पुलिस की टीम गहन जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement