scorecardresearch
 

UP के सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, 53 श्रद्धालुओं से भरी बस नाले में गिरी, 3 की मौत

53 श्रद्धालुओं से भरी बस बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कार्यक्रम के बाद सिद्धार्थनगर लौट रही थी. इस दौरान चरिगहवा नाले के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी.

Advertisement
X
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने क्रेन की मदद से बस को नाले से निकाला.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने क्रेन की मदद से बस को नाले से निकाला.

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 22 लोग घायल हो गये हैं, जिनमें से 2 की स्थिति गंभीर है. इन मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि करीब 53 श्रद्धालुओं से भरी बस बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कार्यक्रम के बाद सिद्धार्थनगर लौट रही थी. इस दौरान चरिगहवा नाले के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. 

इन तीन लोगों की हादसे में हुई मौत

आनन-फानन में आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने प्रशासन को जानकारी दी और बचाव कार्य में जुट गए. कुछ देर बाद पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और क्रेन मंगवाकर बस को नाले से निकलवाया. इस दौरान साइकिल सवार मंगनीराम (50) और बस के अंदर बैठे 14 साल के अजय शर्मा के साथ ही 65 साल की गम्मा की मौत हो गई. दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए है. जिनका उपचार बढ़नी के पीएचसी में चल रहा है. 

Advertisement

डुमरियागंज में भी बस से हुआ था हादसा

बता दें कि दो महीने पहले ही सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में खीरा मंडी के पास एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई थी. शोहरतगढ़ के डीएसपी सर्वेश सिंह ने बताया था कि त्रिलोकपुर पुलिस स्टेशन के तरहर गांव के प्रतीक गिरी अपनी 31 साल की बहन किरण गिरी और तीन साल की भतीजी सिद्धि के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

(रिपोर्ट: अनिल तिवारी)

Live TV

Advertisement
Advertisement