उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां चंदवारी चौराहे पर तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी नाई की दुकान पर पलट गई. मौके पर शेविंग करा रहे 55 साल के राजेश कुमार की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वहां चीख पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया.
ट्रक पलटने से शख्स की मौत, दो घायल
दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक हाइवे बंद रहा. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म कराया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर सीओ मनोज रघुवंशी ने बताया कि तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर तीन लोगों पर पलट गई, जिसमें राजेश कुमार की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.