scorecardresearch
 

कानपुर के दरिंदों ने पैसे लेने के लिए बनाए थे 31 वीडियो, 4 को वायरल कर घर वालों से मांगे ढाई लाख

कानपुर में पैसों की वसूली के लिए नाबालिग छात्र से क्रूरता के मामले में अब उसके परिजनों ने पुलिस और सीएम योगी से न्याय की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पिटाई और दरिंदगी के कुल 31 वीडियो बनाए हैं जिसमें उन्होंने चार को वायरल कर दिया. अब उसके परिजनों ने कहा है कि आरोपियों का विकास दूबे की तरह एनकाउंटर होना चाहिए.

Advertisement
X
कानपुर में आरोपियों ने नाबालिग के बनाए 31 वीडियो
कानपुर में आरोपियों ने नाबालिग के बनाए 31 वीडियो

यूपी के कानपुर में पैसों की वसूली को लेकर नाबालिग छात्र पर क्रूरता करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 की तलाश की जा रही है. एयरफोर्स की तैयारी करने कानपुर आए छात्र के साथ हैवानियत के बाद पीड़ित के परिजनों ने न्याय की मांग की है.

Advertisement

आरोपियों ने बनाए 31 वीडियो, चार किए वायरल

कानपुर के काकादेव थाने में पीड़ित ने बताया कि 6 दिनों तक ना सिर्फ आरोपियों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा और जलाया बल्कि उसके 31 वीडियो भी बनाए. पीड़ित ने कहा कि प्राइवेट पार्ट में ईंट लटकाकर आरोपियों ने उसका वीडियो बनाया और उसमें से चार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

पीड़ित के मुताबिक आरोपी लड़कों ने ऐसे कुल 31 वीडिया बनाए थे. पीड़ित छात्र ने बताया किया की ऑनलाइन गेम खेलने के लिए आरोपियों ने उसे बीस हजार रुपये दिए थे. गेम में पैसा हार जाने के बाद आरोपी उससे ढाई लाख रुपए मांग रहे थे और पैसे नहीं देने पर उसे उठाकर एक कमरे में ले गए.

कुकर्म के बाद जलाने की कोशिश: पीड़ित

पीड़ित ने कहा कि इन्होंने मेरे साथ कुकर्म किया और फिर बुरी तरह मारपीट की. इसके बाद जलाने की भी कोशिश की गई जिससे उसके बाल जल गए. पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसके घरवालों को फोन करके ढाई लाख रुपए मांगे थे जिस पर परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दे दी.

Advertisement

इटावा पुलिस ने जब आरोपी लड़कों पर दबाव बनाया तो इन लोगों ने उसे छोड़ दिया. छात्र इस सदमे से निकल नहीं पा रहा है. छात्र के साथ उसके पिता और उसकी भाभी भी कानपुर आए थे. सभी परिजन अपने बच्चे के साथ हुई इस दरिंदगी को देखकर भयभीत हैं 

परिजनों ने की एनकाउंटर की मांग

छात्र ने सबसे पहले अपने साथ हुई घटना के बारे में अपनी भाभी को बताया था. भाभी का कहना है कि आरोपियों ने उसके साथ कुकर्म किया है, फिर उन्होंने लाखों रुपये मांगना शुरू कर दिया और हमारे बच्चे को बेरहमी से मारा.

परिवार ने मांग की है कि उनके बच्चे पर क्रूरता करने वाले इन आरोपियों को जेल न भेजा जाए बल्कि विकास दुबे जैसा उनका भी एनकाउंटर कर दिया जाए. परिजनों ने सीएम योगी और यूपी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement