scorecardresearch
 

UP: छेड़छाड़ के आरोपी को डंडे से पीटा, बेहोश हुआ तो पानी पिलाया, फिर की पिटाई

Bijnor News: बेरहमी से पिटाई के दौरान युवक लगातार चीख रहा था. लेकिन लोग उसे पीटते जा रहे थे. इस बीच युवक बेहोश हो गया तो पीटने वाले ने उसे पानी भी पिलाया.

Advertisement
X
यूपी के बिजनौर में युवक की बेरहमी से पिटाई
यूपी के बिजनौर में युवक की बेरहमी से पिटाई

यूपी के बिजनौर में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग युवक को रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. पिटाई के दौरान युवक बेहोश हो जाता है. हालात बिगड़ने पर उसको पानी भी पिलाते हैं. 

Advertisement

वायरल वीडियो बिजनौर शहर के गांव झलरी का बताया जा रहा है. आरोप है कि यहां एक युवक ने महिला से छेड़छाड़ कर दी थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पकड़ने के बाद उसे रस्सी से बांध दिया फिर जमकर पिटाई की. इस दौरान कुछ लोग खड़े होकर उसका वीडियो बना रहे थे. वहीं, युवक को अपशब्द भी कह रहे थे. 

पानी पिलाकर फिर की पिटाई 

बेरहमी से पिटाई के दौरान युवक लगातार चीख रहा था. लेकिन लोग उसे पीटते जा रहे थे. इस बीच युवक बेहोश हो गया तो पीटने वाले ने उसे पानी भी पिलाया. इस दौरान कुछ लोग कहते हैं- इतना मत मारो, कहीं यह मर ना जाए. 

पुलिस ने तालिबानी सजा पाने वाले आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ की धारा 354, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है.

Advertisement

दर्ज तहरीर में शिकायतकर्ता ने बताया की 14 दिसंबर को शाम 4 बजे उसकी मां खेत पर जा रही थी, तभी आरोपी युवक ने उसकी मां को गलत नीयत से खेत में पकड़ लिया और खींचने का प्रयास किया. जब मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए और उसे पकड़ लिया. 

उधर, आरोपी युवक के परिजनों का कहना है की बेटे का मानसिक संतुलन सही नहीं है. इसका उनके पास प्रमाण पत्र भी है. उसे छोड़ दिया जाए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement