scorecardresearch
 

भतीजी से रेप का आरोपी जमानत पर आया बाहर, अगले ही दिन फिर किया बच्ची से दुष्कर्म

पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बच्ची के साथ रेप और फिर उसकी हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने साल 2020 में अपनी सगी भतीजी का रेप किया था. उस पर POSCO एक्ट लगा था. इस केस वह जेल में सजा काट रहा था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में बच्ची से रेप करने वाला आरोपी (Screen Grab).
पुलिस की गिरफ्त में बच्ची से रेप करने वाला आरोपी (Screen Grab).

सगी भतीजी से रेप के आरोप में जेल की सजा काट रहा आरोपी चाचा जमानत पर बाहर आया और उसने फिर से तीन साल की बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को फिर से गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. 

Advertisement

दरअसल, गोरखपुर एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 6 अगस्त की सुबह सूचना मिली थी कि मां से साथ घर के बाहर सो रही 3 साल की बच्ची मिसिंग है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद जांच शुरू कर दी है. पुलिस के साथ पीड़ित परिवार के लोग भी बच्ची की तलाश में जुटे हुए थे. तभी उन्हें घर से कुछ ही दूरी पर बनी बाउंड्री वॉल के पीछे बच्ची का शव मिला था. 

पहले रेप फिर मर्डर

जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. पीएम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई. डॉक्टरोंं ने कहा कि पहले बच्ची का रेप किया गया और फिर उसकी हत्या की गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए SWAT, सर्विलांस टीम की टीम को भी जांच के लिए लगाया गया था. 

Advertisement

इलाके में नजर आया था आरोपी मिथिलेश

पुलिस ने आस-पास के इलाके में लोगों से पूछताछ की थी. इस दौरान पुलिस को  मिथिलेश विश्वकर्मा उर्फ मिठाई पुत्र धूरई के बारे पता चला था. पुलिस के मुताबिक, वह परमेश्वर पुर टोला कृतपूरा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर का रहने वाला है. पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा.

जमानत पर आया बाहर, किया रेप और मर्डर

मगर, पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बच्ची के साथ रेप और फिर उसकी हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने साल 2020 में अपनी सगी भतीजी का रेप किया था. उस पर POSCO एक्ट लगा था. इस केस वह जेल में सजा काट रहा था. 5 अगस्त को ही वह जमानत पर बाहर आया था. 6 अगस्त की सुबह उसने बच्ची का रेप किया था और मर्डर कर दिया था. एसपी के मुताबिक, आरोपी पर आईपीसी 363, 302, 201, 367AB और 5M/6 पाक्सो एक्ट वा,3(2), 5एससी/एसटी एक्ट की धाराएं लगाई हैं. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement