scorecardresearch
 

शातिर बदमाश शिवरंजन की 76 लाख रुपये की अवैध संपत्ति जब्त, कई गंभीर अपराधों में था शामिल

बांदा पुलिस ने अपहरण, लूट व हत्या जैसे बड़े अपराधों में शामिल बदमाश शिवरंजन का मकान, प्लॉट, बाइक सहित अन्य संपति को जब्त किया. जिसकी कीमत करीब 76 लाख रुपये से ज्यादा है. पुलिस ने बताया कि शिवरंजन पिछले 15 सालों से अपराध की दुनिया में था. संपत्ति को जब्त करने के लिए डीएम कोर्ट को रिपोर्ट भेजी गई.

Advertisement
X
पुलिस ने बदमाश शिवरंजन की संपति को जब्त किया
पुलिस ने बदमाश शिवरंजन की संपति को जब्त किया

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने अपराधियों की संपति कुर्क कर माफियाओं की नींद उड़ा दी है. अपहरण, लूट व हत्या जैसे बड़े अपराधों में शामिल बदमाश शिवरंजन का मकान, प्लॉट, बाइक सहित अन्य संपति को जब्त कर लिया गया. जिसकी कीमत करीब 76 लाख रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा पुलिस ने उनके घरों और प्लॉट पर नोटिस भी चस्पा दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है.

Advertisement

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल का रहने वाला शिवरंजन जो अपहरण, लूट व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता था और समाज में लोगों को भय दिखाता था. उसके खिलाफ धारा 2/3 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986, गैंगेस्टर, हत्या जैसे गंभीर अपराधों जैसे करीब आधे दर्जन गंभीर मामले भी दर्ज हैं. जिसमें पुलिस द्वारा जांच के क्रम में आरोपी द्वारा अवैध रूप से भय दिखाकर कमाई गई. 

शातिर अपराधी की संपत्ति जब्त

संपत्ति को जब्त करने के लिए डीएम कोर्ट को रिपोर्ट भेजी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत गुरुवार को 76 लाख 41 हजार की संपति कुर्क कर ली. जिसमें एक मकान, चार प्लॉट व एक बाइक शामिल हैं. बताया जा रहा कि शिवरंजन पिछले 15 सालों से अपराध की दुनिया में था. 

Advertisement

पुलिस ने 76 लाख 41 हजार रुपये की संपत्ति जब्त

इस मामले पर DSP अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत थाना नरैनी के एक आरोपी शिवरंजन पुलिस और राजस्व टीम की संयुक्त टीम द्वारा 14(1) के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 76 लाख 41 हजार रुपये की अवैध रूप से अर्जित कमाई गई संपत्ति को कुर्क किया. इस आरोपी के खिलाफ हत्या जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement