scorecardresearch
 

एसिड अटैक की सनसनीखेज वारदात, बहू के लिए सास ने महिला पर फेंका तेजाब, बताई ये वजह

कानपुर में एसिड अटैक की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू के साथ मिलकर एक महिला पर तेजाब डाल दिया. इसके बाद महिला तड़पते और चिल्लाते हुए सड़क पर गिर पड़ी. इस दौरान मौजूद लोगों ने उसको रोका तो उसने कहा कि यह मेरी बहू का घर बर्बाद कर रही है. इसलिए मैंने तेजाब डाला है.

Advertisement
X
कानपुर में एसिड अटैक की सनसनीखेज वारदात
कानपुर में एसिड अटैक की सनसनीखेज वारदात

यूपी के कानपुर में बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू के साथ मिलकर एक महिला पर तेजाब डाल दिया. इस सनसनीखेज वारदात में शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि महानगर के बिल्हौर इलाके में मदाराय गांव में 60 वर्षीय सरोजिनी अपने बेटे राजू और बहु अनीता के साथ रहती है. अनीता का पति राजू अक्सर मान नीवादा गांव की एक महिला के घर आता-जाता है. अनीता को शक था कि उसके पति के महिला से अवैध संबंध हैं. 

Advertisement

बहू का पक्ष लेते हुए बेटे को समझाया

इसको लेकर अनीता ने पति को कई बार रोका भी लेकिन वो नहीं माना. इस पर उसने अपनी सास (सरोजिनी) को पूरी बात बताई. बहू का पक्ष लेते हुए उसने बेटे को समझाया लेकिन वो नहीं माना. इस पर सास-बहू ने महिला को सबक सिखाने की ठान ली. 

बोतल में भरा तेजाब चेहरे पर फेंक दिया

सोमवार को उसे सूचना मिली कि महिला कानपुर गई है और दोपहर तक लौटकर आएगी. इस पर सरोजिनी अनीता को लेकर गांव के रास्ते में ही उसका इंतजार करने लगी. जैसे ही महिला बस स्टॉप पर उतरकर गांव जाने लगी, सरोजिनी उसके सामने आ गई और बोतल में भरा तेजाब उसके चेहरे पर फेंक दिया.

'मेरी बहू का घर बर्बाद कर रही है'

महिला तड़पते और चिल्लाते हुए सड़क पर गिर पड़ी. इस दौरान मौजूद लोगों ने सरोजिनी को रोका तो उसने कहा कि यह मेरी बहू का घर बर्बाद कर रही है. इसलिए मैंने तेजाब डाला है. आनन-फानन स्थानीय लोग घायल को लेकर हॉस्पिटल गए और पुलिस को भी सूचना दी गई.

Advertisement

आरोपी सास-बहू को जेल भेज दिया गया

इस पूरे प्रकरण में एसीपी बिल्हौर आलोक सिंह ने कहा कि सास ने बहू के साथ मिलकर महिला पर तेजाब डाला था. उसको घायल अवस्था में पहले सीएचसी लाया गया फिर हैलट में भर्ती कराया गया. पीड़िता के घरवालों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी सास-बहू को जेल भेज दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement