उत्तर प्रदेश के महराजगंज में 25 साल की लड़की पर एसिड अटैक कर दिया गया. लड़की अपनी शादी की तैयारियों के लिए मां के साथ बाजार से शॉपिंग कर लौट रही थी. वह जैसे ही ऑटो से उतरी तो हमलावर ने उस पर एसिड अटैक कर दिया. मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हमलावर काले रंग की स्कूटी से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस जांच में जुटी है. हमलावर पुलिस लिखी काले रंग की स्कूटी से मास्क लगाकर आया था.
यह भी पढ़ेंः खुलासा: दिल्ली में लड़की पर एसिड अटैक, Flipkart से खरीदा था तेजाब... एक्शन के मूड में सरकार
उसने चेहरे पर मास्क लगाने के साथ ही हेलमेट लगा रखा था. आस-पास मौजूद लोगों लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
घटना को लेकर क्या बोले एसपी?
इस घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि डॉक्टरों से बात करने पर पता चला है कि लड़की को 5 से 10 फीसदी बर्न इंजरी है. पुलिस टीम परिजनों से जानकारी ले रही है.. तहरीर लेकर केस दर्ज किया जा रहा है.
मां के साथ बाजार गई थी लड़की
एसिड अटैक की शिकार हुई लड़की की शादी होने वाली है. घर पर मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. लड़की सामान की खरीदारी करने बाजार गई थी. वह मां के साथ ऑटो से उतरी तो हमलावर ने उस पर एसिड फेंक दिया और फरार हो गया.