scorecardresearch
 

प्रयागराज: अतीक अहमद के बेटों अली-उमर, गुड्डू मुस्लिम सहित 15 लोगों पर तगड़ा एक्शन, पुलिस ने इसे घोषित किया माफिया गैंग लीडर

पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है. 15 लोगों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों अली और उमर के साथ बमबाज गुड्डू मुस्लिम का भी नाम शामिल है.

Advertisement
X
Atiq Ahmed
Atiq Ahmed

प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है. 15 लोगों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों अली और उमर के साथ बमबाज गुड्डू मुस्लिम का भी नाम शामिल है. पुलिस ने अली को अतीक के गैंग का लीडर घोषित किया है. पुलिस अब इन आरोपियों पर गैंगस्टर की धारा 14/1 के तहत अपराध से अर्जित संपत्तियों को भी अटैच करेगी. 

Advertisement

मालूम हो कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी 2023 को सरेआम उमेश पाल और उनके दो गनर का मर्डर कर दिया गया था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी जिसमें कातिलों के चेहरे साफ नजर आए थे. इस वारदात के बाद से आरोपियों पर लगातार पुलिस का एक्शन जारी है. 

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड को माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम, अरमान, साबिर, उस्मान व गुड्डू मुस्लिम ने अंजाम दिया था. हालांकि, पर्दे के पीछे इसमें और भी कई लोग शामिल थे. वारदात के कुछ दिनों बाद ही यूपी STF ने अतीक के बेटे असद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था. फिर पुलिस ने प्रयागराज में दो अलग-अलग जगहों पर उस्मान और अतीक के ड्राइवर अरबाज़ को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. हालांकि, गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर अभी तक फरार हैं.

Advertisement

किन-किन पर लगा गैंगस्टर?

उमेश पाल को रास्ते से हटाने के लिए माफिया अतीक ने काफी प्लांनिग की थी. इसमें अतीक के बेटों सहित गुर्गो के अलावा घर के नौकरों की भी मुख्य भूमिका थी. पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर, नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के छोटे बेटे अली, अतीक के बहनोई एखलाक, नौकर कैश अहमद, राकेश उर्फ नकेश लाला, शाहरुक अहमद के अलावा नैनी जेल ही में बंद अतीक के वकील सौलत हनीफ, विजय मिश्रा, सदाकत खान, नियाज़ अहमद के अलावा वारदात को अंजाम देने वाले गुड्डू मुस्लिम, अरमान अख्तर, मोहम्मद साबिर पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है. 

अली और उमर

जेल में बंद हैं अतीक के दोनों बेटे 

फिलहाल, अतीक अहमद का बेटा अली अहमद जो माफिया गैंग लीडर है वो नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. वहीं अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है. जबकि, उमेश पाल मर्डर केस में शामिल गुड्डू मुस्लिम फरार है. अरमान और साबिर भी फरार हैं. बाकी बचे आरोपी जेल में बंद हैं. 

पूरे मामले में प्रयागराज के डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि वारदात में शामिल शूटरों के अलावा अतीक के करीबी वकील और नौकर भी हर तरह से इस वारदात में शामिल थे. इसलिए इन सभी पर गैंगस्टर लगाया गया है. इस मुकदमे की विवेचना के बाद सभी आरोपियों पर 14/1 के तहत भी कार्रवाई होगी जिसमें अपराध से अर्जित इन लोगो की संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा.
 
अब तक कितने लोगों पर हुई कार्रवाई

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड करके अतीक गैंग ने पूरे देश में सुर्खियां तो बटोरी थीं, लेकिन योगी सरकार ने इन माफियाओं व उनके गुर्गों पर जो कार्रवाई की है वो भी एक नज़ीर बनी है. अब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के 70 से ज़्यादा गुर्गे जेल भेजे जा चुके हैं. साथ ही अतीक-अशरफ और उसके करीबियों की करीब 2 हज़ार करोड़ रुपये की सम्पत्तियों को कुर्क कर लिया गया है. 

योगी सरकार ने अतीक के IS 227 गैंग की कमर पूरी तरह तोड़ दी है. अब नए गैंग चार्ट में माफिया अतीक की जगह उसके बेटे अली का नाम गैंग लीडर के तौर पर दर्ज हो गया है. अतीक का ये बेटा पहले भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल कर लोगों को डरा धमका रहा था. एक तरह से देखा जाए तो अतीक अपने अपराध की विरासत को बेटों को सौंप गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement