यूपी के गोरखपुर में पुलिस लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश की माफिया सूची में शामिल गोरखपुर के टॉप टेन माफिया सुधीर सिंह की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई हुई. करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली गई.
बता दें कि GIDA (Gorakhpur Industrial Development Authority) सहजनवा और आसपास के क्षेत्र में माफिया सुधीर सिंह के साथ-साथ, उसकी पत्नी और भाई के नाम परसंपत्ति थी. गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए माफिया सुधीर सिंह को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. उसने कोर्ट में समर्पण किया था.
100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
सुधीर सिंह मारपीट, लूट, डकैती, हत्या व हत्या के प्रयास के साथ ही अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित करने का आरोपी है. इसी के चलते उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. अब करीब 100 करोड़ 5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.
कालेसर का रहने वाला है माफिया
सुरेंद्र सिंह के बेटा सुधीर सिंह जिले के कालेसर थाना गीडा का रहने वाला है. आरोप है कि उसने अपराध के जरिए अर्जित धन से अपने व अपने परिजनों के नाम से अवैध जमीन बनाई. 81.5 डिसमिल जमीन इस पर राजस्व टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में उ. प्र. गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की गई.
क्या है पुलिस का कहना
इस मामले में SP उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि शासन द्वारा चिह्नित कुख्यात माफिया सुधीर सिंह जो कि कालेसर का रहने वाला है. इसके खिलाफ 29 मामले दर्ज हैं. उसी के क्रम में इसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 81.5 डिसमिल जमीन को कुर्क किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ 5 लाख रुपये है. माफिया की ऐसी अन्य संपत्तियों का चिन्हांकन किया जा रहा है. उन पर भी आगे कार्रवाई होगी.