माफिया अतीक अहमद के शूटर राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवि के फरार दो भाइयों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत रविवार को कार्रवाई की है. पुलिस ने अदालत के आदेश पर कुर्की का नोटिस लगाया है. आरोपियों के घर पर पुलिस पहुंच कर माइक से अलाउंस किया. इसके अलावा डुग्गी बजाकर कुर्की का नोटिस
लगाया.
दरअसल, सराय अकिल के भखंदा का रहने वाला अब्दुल कवि का भाई अब्दुल वली और अब्दुल कादिर के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. तब से दोनों भाई फरार चल रहा है. रविवार को सराय अकिल थाना प्रभारी विनीत सिंह और पिपरी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ भखंदा गांव पहुंचे और माइक से अलाउंस कर दोनों भाइयों के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा की.
'अब्दुल वली और अब्दुल कादिर की जानकारी देने वालों को इनाम'
इस दौरान एसओ विनीत कुमार ने माइक से एलान करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम में अब्दुल वली और अब्दुल कादिर फरार चल रहा है. जो भी इसकी जानकारी देगा उसको उचित इनाम दिया जाएगा. माननीय न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि 25 जनवरी 2005 के राजू पाल हत्याकांड में शार्प शूटर अब्दुल कवी का नाम आने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी.
'घर से विस्फोटक और अवैध हथियार का जखीरा बरामद'
इसी दौरान सराय अकिल पुलिस को सूचना मिली कि अब्दुल कवी अपने गांव भखंदा में छुप कर बैठा है. मुखबिर की सूचना मिलने के बाद कौशांबी पुलिस 4 मार्च 2023 को अब्दुल कवी के घर छापा मारा. मगर, वह नहीं मिला. मगर, अब्दुल कवि और उसके भाइयों घर में तलाशी ली गई, तो भारी मात्रा में विस्फोटक और अवैध हथियार का जखीरा बरामद हुआ. इतना ही नहीं प्रशासन ने बुलडोजर से घर गिरा दिया था. तभी से दोनों भाई फरार चल रहा है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सीओ मनोज रघुवंशी ने बताया कि राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवि के खिलाफ थाना सराय अकिल में उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है. इसमें अब्दुल वली, अब्दुल कादिर, साउद और फैज अभियुक्त है. अब्दुल कवी इस समय लखनऊ जेल में बंद है. अब्दुल वली और अब्दुल कादिर के घर पर डुगडुगी बजाकर माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई है.