scorecardresearch
 

बांदा में गैंगेस्टर एक्ट के तहत दो आरोपियों पर कार्रवाई, 3 मकान और 2 प्लॉट जब्त

बांदा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दो आरोपियों पर कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत गैंगेस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. इसी क्रम उनके द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जब्त किया है.

Advertisement
X
कार्रवाई करती पुलिस.
कार्रवाई करती पुलिस.

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दो आरोपियों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने माफियाओं के अवैध रूप से आपराधिक कार्यो में लिप्त रहकर कमाई गई करोड़ों की संपति को कुर्क किया है. साथ ही अफसरों ने भारी पुलिस बल के साथ आरोपियों के ठिकानों पर नोटिस चस्पा कर दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत गैंगेस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस (NDPS) की तस्करी के मामले दर्ज हैं. इसी क्रम उनके द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जब्त किया है. आरोपी गिरोह बनाकर अपराध को अंजाम दे रहे थे. इस पर डीएम ने संपति जब्त  करने का आदेश जारी किया था. 

कुल 89 लाख से ज्यादा की संपति जब्त

इसके बाद एसडीएम (SDM) रावेंद्र सिंह, डीएसपी (DSP) गवेन्द्र गौतम ने भारी पुलिस बल के साथ शनिवार को आरोपियों के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचे. फिर संपत्ति को जब्त कर लिया और नोटिस चस्पा कर दिया. एक आरोपी की 3 मकान और 2 प्लॉट, जिसकी कीमत 77 लाख रुपये हैं. दूसरे आरोपी की साढ़े 12 लाख से ज्यादा की संपति जब्त की गई है. कुल मिलाकर 89 लाख से ज्यादा की संपति जब्त की गई है. 

Advertisement

मामले में डीएसपी ने कही ये बात

डीएसपी गवेन्द्र गौतम ने बताया कि CM योगी के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कोतवाली अतर्रा में अत्रि नगर के रहने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. वे संगठित रूप से गिरोह बनाकर हत्या, हत्या के प्रयास, मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त थे. आपराधिक कार्यो में रहकर उनके द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपति को डीएम के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement