उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में पुलिस ने नीली बत्ती और हूटर लगाकर चलने वालों पर कार्रवाई की है. बत्ती और हूटर उतारकर उन्हें जमीन पर रखकर 'हापुड़ पुलिस' लिखा गया है. ड्रोन कैमरे से इसका वीडियो भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हूटर और लाल व नीली बत्ती को लेकर आए आदेश के बाद पुलिस एक्शन में है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सटे यूपी के हापुड़ में पुलिस ने 10 दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान 754 वाहनों के चालान कर 73 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है. पुलिस ने प्राइवेट वाहनों पर लाल-नीली बत्ती, हूटर, सायरन, पुलिस कलर व अन्य सरकारी विभागों के स्टीकर व लोगो का इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की.
पुलिस ने 20 वाहनों से लाल बत्ती हटवाई है और 106 वाहनों से हूटर व सायरन उतरवाए. वहीं 85 वाहनों से प्रेशर हॉर्न और पुलिस कलर्स व अन्य विभागों के स्टीकर व लोगो हटवाए हैं. पुलिस ने इन उतारे गए हूटर, सायरन और लाल-नीली बत्ती से बड़े-बड़े अक्षरों में 'हापुड़ पुलिस' लिखा है.
हापुड़ पुलिस ने इसका वीडियो ड्रोन से बनवाया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हापुड़ पुलिस ने लाल नीली बत्ती और हूटर उतरवाने का अभियान चलाया है. अभी तक 106 वाहनों से हूटर और 20 वाहनों से लाल नीली बत्ती को उतरवाया गया है. इसके अलावा 754 वाहनों के चालान कर 73000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है.