scorecardresearch
 

महाकुंभ में लापरहवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अब शुरू हुआ एक्शन, डॉक्टर सस्पेंड

महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन संगम नगरी पहुंचे थे, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 45 दिन में लगभग 66 करोड़ लोगों ने प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई थी. प्रयागराज महाकुंभ में कई जगहों पर अव्यवस्थाओं की शिकायतें भी सामने आईं थीं. अब जब आयोजन समाप्त हो चुका है, तो सरकार ने उन अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया.

Advertisement
X
प्रयागराज में महाकुंभ का नजारा. (Photo: PTI)
प्रयागराज में महाकुंभ का नजारा. (Photo: PTI)

महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन के बाद अब सरकार ने उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है, जिनकी लापरवाही आयोजन के दौरान देखने को मिली थी. इसी कड़ी में एक चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया गया है, जिन पर शौचालयों के लिए साइटिंग उपलब्ध न कराने का आरोप था. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खुद इस कार्रवाई की जानकारी दी और कहा कि महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन में कोताही बरतने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

अब जवाबदेही तय हो रही है : 

महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन संगम नगरी पहुंचे थे, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 45 दिन में लगभग 66 करोड़ लोगों ने प्रयागराज पहुंचकर आस्था की ड़बकी लगाई थी. प्रयागराज महाकुंभ में कई जगहों पर अव्यवस्थाओं की शिकायतें भी सामने आईं थीं. शौचालयों की कमी जैसे मुद्दों पर कई बार प्रशासन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अब जब आयोजन समाप्त हो चुका है, तो सरकार ने उन अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया. सरकार की इस सख्ती से यह साफ हो गया है कि महाकुंभ के दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी.

सख्ती के संकेत पहले ही मिल चुके थे

महाकुंभ के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस आयोजन को लेकर विशेष रुचि दिखाई थी और यह सुनिश्चित करने को कहा था कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. शौलाचयों को लेकर जो शिकायतें मिली थीं उनकी जांच भी हुई, तो पाया गया कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही से जरूरी सुविधाएं श्रद्धालुओं तक नहीं पहुंच सकीं.

Advertisement

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी : 

यूपी के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि महाकुंभ 2025 में समुचित मात्रा में शौचालयों की स्थापना हेतु साईटिंग उपलब्ध न कराने तथा कार्यों के प्रति लापरवाहीं किये जाने हेतु सेक्टर 6 में तैनात चिकित्साधिकारी को निलम्बित कर मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अयोध्या मण्डल, अयोध्या के कार्यालय में सम्बद्ध करने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिए गये हैं. साथ ही उक्त चिकित्साधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement