scorecardresearch
 

सीरियल किलर ब्रदर्स गैंग के सदस्य गिरफ्तार, लड़की को चाकू से गोदकर नदी में फेंका था शव

4 सितंबर की रात में लखनऊ में मानसी नाम की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. शव को नदी में फेंक दिया गया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
युवती की हत्या करने वाला आरोपी (Photo Aajtak).
युवती की हत्या करने वाला आरोपी (Photo Aajtak).

लखनऊ एसटीएफ ने सीरियल किलर ब्रदर सलीम रूस्तम सोहराब गैंग के सक्रिय सदस्य अरशद और सलमान को लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि अरशद और सलमान कुर्सी रोड पर सर्राफा व्यासायी से लुूट करने की फिराक में हैं. 

Advertisement

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम द्वारा बताए हुई जगह पर तत्काल पहुंच कर अभियुक्त सलमान उर्फ आफतब मलिक और अरशद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों द्वारा 4 सितंबर को बाराबंकी की रहने वाली मानसी नाम की युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. 

मानसी और मेरे भाई के थे अवैध संबंध

एसटीएफ की पूछताछ में अरशद ने बताया कि मानसी का मेरे भाई के साथ प्रेम संबंध था. हम लोगों बार-बार मना करने के बाद भी मानसी और भाई बार-बार मिलते थे. दोनों शादी करने वाले थे. मेरा भाई पहले से शादीशुदा था. मानसी के कारण घर में तनाव का माहौल बना हुआ था. हर रोग क्लेश होता था और समाज में बदनामी भी हो रही थी.

मिलने बुलाया और चाकू से गोद दिया

अरशद ने एसटीएफ को बताया कि मैनें मानसी की हत्या का प्लान बनाया. अपने साथी सलमान को पूरी बात बताई और उसे भी प्लान में शामिल कर लिया. घटना की रात को स्विफ्ट कार से मानसी से मिलने पहुंचे. वह इन्टीग्रल यूनिवर्सिटी के पास के पास किराए के कमरे में रहती थी. मानसी को बुलाकर कार में बिठा लिया. यूनिवर्सिटी से करीब 5 KM दूर कुर्सी रोड पर मैंने और सलमान ने कार में ही मानसी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. 

Advertisement

लाश नदी में फेंकी, सबूत मिटाए

इसके बाद उसे बहराइच रोड स्थित घघरा पुल लेकर पहुंचे और घाघरा नदी में फेंक दिया. मर्डर में उपयोग किया गया चाकू, मानसी का मोबाइल फोन भीनदी में ही फेंक दिया था.  आरोपी ने बताया कि कार में काफी खून फैल गया था. मैंने और सलमान ने कार धो दी थी. हमारे कपड़े भी खून में सन गए थे. उन कपड़ों को गोतमी नदी में फेंक आए थे. 

सर्राफा व्यवसायी को लूटने का था प्लान

अरशद ने एसटीएफ को यह भी कहा कि वह और सलमान सर्राफा व्यवसायी को लूटने की फिराक में थे. हमें जानकारी थी कि व्यवसायी काफी सारा पैसा लेकर पिकनिक स्पॉट की तरफ से रोज आता-जाता है. थाना गुडम्बा में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement