दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि सीएम को उनकी फिल्म रामसेतु जरूर देखनी चाहिए. उन्होंने सीएम योगी से रामसेतु को लेकर चर्चा भी की. अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी परियोजना को लेकर उत्साह दिखाया.
दोनों के बीच मुलाकात करीब 35 मिनट तक चली. इस दौरान अक्षय कुमार ने सीएम योगी से कहा कि यूपी की फिल्म सिटी को लेकर भारतीय सिनेमा जगत में काफी उत्साह है. कई बड़े प्रोडक्शन हाउस, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता यूपी की फिल्म सिटी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म एंड इंफोटेनमेंट सिटी का विकास सिनेमा जगत को एक नया विकल्प मुहैया कराएगा. अक्षय ने योगी से अपनी हालिया रिलीज फिल्म रामसेतु की पटकथा तैयार करने से पहले हुए शोध, तैयारियों, रामसेतु की वैज्ञानिकता के संबंध में भी चर्चा की.
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जनजागरूकता बढ़ाने में सिनेमा की बड़ी भूमिका है. फिल्मकारों को विषय चयन करते समय सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना के विषयों को महत्व देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी परियोजना वैश्विक मानकों के अनुरूप होगी. राज्य में नई फिल्म नीति तैयार की जा रही है.
सीएम योगी ने कहा कि निर्माताओं की सुविधा को देखते हुए इसे सिंगल विंडो सिस्टम से भी जोड़ा गया है. उन्होंने अक्षय कुमार को यूपी आगमन का आमंत्रण भी दिया. मुंबई पहुंचे सीएम योगी ने बुधवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.
सीएम योगी मुंबई में उद्योगपतियों से भी मुलाकात करने वाले हैं. दरअसल, नए साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री का यह दौरा यूपी में निवेश लाने के लिए प्रयास तेज करते हुए आयोजित किया गया है. 5 जनवरी को मुंबई में सीएम औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों को समिट में आने के लिए न्योता देंगे. इसमें टाटा, बिड़ला, रिलायंस, महिंद्रा, गोदरेज जैसे घराने शामिल हैं.
मुख्यमंत्री योगी यहां उद्योगपतियों से यूपी में निवेश को लेकर बात करेंगे. जानकारी के मुताबिक मुंबई में योगी आदित्यनाथ का रोड शो भी तय किया गया है. बता दें कि लखनऊ में 10-12 फरवरी तक लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशों में निवेश आकर्षित करने के लिए दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा आधा दर्जन मंत्री भी विदेश दौरे पर निवेश लाने के लिए गए थे.
अब देश में भी मंत्री समूहों का दौरा तय किया गया है. ये सभी दौरे 5 जनवरी से 23 जनवरी तक होंगे. इसमें अलग-अलग मंत्री समूह देश के सात बड़े शहरों में रोड शो करेंगे. रोड शो के लिए राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद का चयन किया गया है. कैबिनेट मंत्रियों के साथ राज्य मंत्रियों को इन शहरों में भेजा जाएगा, जिससे यहां के उद्योगपतियों को आकर्षित किया जा सके.
यूपी सरकार का दावा है कि अलग-अलग ग्रुप्स में जो मंत्रियों ने 16 देशों का दौरा किया था, उन्होंने 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव पर समझौते किए हैं. कई विदेशी कंपनियों ने यूपी में निवेश का खाका तैयार किया है.