फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान को बिजनौर में इवेंट के नाम पर बुलाकर अगवा कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने उनसे ₹2 लाख की जबरन वसूली की और बंधक बनाकर प्रताड़ित किया. किसी तरह अगले दिन सुबह मौका पाकर मुस्ताक खान भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
मुस्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर को मेरठ के एक व्यक्ति राहुल सैनी ने मुस्ताक को एक इवेंट में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था. 20 नवंबर को मुस्ताक खान मुंबई से दिल्ली पहुंचे, जहां राहुल द्वारा भेजी गई कैब उन्हें रिसीव करने आई.
एक्टर मुस्ताक खान का किडनैप
दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने के बाद कैब ने रास्ते में एक शिकंजी स्टॉल पर रोका और फिर उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठा दिया. कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी में दो और लोग सवार हो गए. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने मुस्ताक पर हमला कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और एक अज्ञात स्थान पर ले गए.
बताया जा रहा है कि मुस्ताक खान से पैसे की मांग की गई, लेकिन उनके पास एटीएम न होने के कारण अपहरणकर्ताओं ने उनके मोबाइल से उनके बेटे के खाते से ₹2 लाख ट्रांसफर कर लिए. इस दौरान अपहरणकर्ता शराब पार्टी करते रहे. सुबह नशे की हालत का फायदा उठाकर मुस्ताक किसी तरह भाग निकले और एक मस्जिद में पहुंचकर मदद मांगी. मौलवी को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं से उन्होंने अपने परिचितों को फोन किया तब मस्जिद के आसपास के लोगों ने उन्हें मुंबई के लिए भेजा. मुंबई पहुंचकर अपने इवेंट मैनेजर और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने इवेंट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर कोतवाली शहर थाने में बीएनएस की धारा 140 (2) यानी अपहरण करना बंधक बना लेना और जबरन वसूली करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले पर एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस गैंग की पहचान में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.