scorecardresearch
 

यूपी में 14 IAS अफसरों के तबादले, सुहास एलवाई इस विभाग में बने सचिव

उत्तर प्रदेश में 14 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. साथ ही 5 डीएम और एक कमिश्नर भी बदला गया है. इसमें नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग शासन, को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. सुहास एलवाई जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 आईएएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है. 5 डीएम और एक कमिश्नर को बदला गया है. इसमें नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग शासन को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग व आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग शासन की जिम्मेदारी दी गई है. राजेश कुमार स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव शासन अपर निदेशक व राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना निदेशालय को प्रभारी आयुक्त एवं प्रभारी निदेशक उद्योग कानपुर बनाया गया है.

Advertisement

ias change

जिलाधिकारी सुल्तानपुर अपर महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता को अपर महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी दी गई है. प्रमोद कुमार उपाध्याय अपर महानिरीक्षक निबंधन को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है और प्रणय सिंह आईएएस को अपर आयुक्त (प्रशासन) बनाया गया है.

जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को जिलाधिकारी सुल्तानपुर, निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश अनुज कुमार झा को जिलाधिकारी जौनपुर बनाया गया है. इसके साथ ही रवींद्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकारण गौतमबुद्धनगर को जिलाधिकारी शामली बनाया गया है.

ias change

अक्षत वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की जिम्मेदारी

बलिया की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को प्रभारी आयुक्त बरेली मंडल बनाया गया है. रवींद्र कुमार विशेष सचिव आबकारी विभाग शासन को जिलाधिकारी बलिया बनाया गया है. वहीं, संतोष कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज और अक्षत वर्मा मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement