उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय प्रशासन से नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि और रामनवमी त्योहारों के दौरान पूरे राज्य में मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण के पाठ सहित विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है. इसके लिए हर जिलाधिकारी को एक लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
97 फीसदी लोगों को अपमानित करने का घिनौना खेल
मौर्य ने सरकारी खर्चे पर अखंड रामायण का पाठ कराने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. कहा कि इसी रामायण में वो चौपाई है, जिसमें शूद्र समाज को प्रताड़ित और मारने-पीटने की बात कही गई है. इस पाठ का मतलब उन 3 फीसदी लोगों को बढ़ावा देना है जो इस तरह की बात करते हैं. इससे 97 फीसदी लोगों को अपमानित करने का घिनौना खेल हुआ है. सरकार का ये निर्णय धार्मिक भावनाओं से प्रभावित नहीं बल्कि देश की महिलाओं और अदिवासियों को मारने-पीटने वालो को बढ़ावा देने वाला है.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कसा था तंज
इससे पहले रामायण पाठ के लिए एक लाख रुपये दिए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट किया था, 'रामनवमी मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को एक लाख रुपये दिए जाने के प्रस्ताव का स्वागत है, पर इतनी कम रकम से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए, जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके. बीजेपी सरकार त्योहारों पर मुफ्त सिलेंडर दे और इसकी शुरूआत इसी रामनवमी से हो".
संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव मुकेश मेश्राम का आदेश
गौरतलब है कि संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव मुकेश मेश्राम ने 10 मार्च को जारी एक आदेश में कहा, 'चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दौरान नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने के लिए देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इसलिए इस दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का प्रस्ताव है.' निर्देश सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को भेजे गए हैं.