scorecardresearch
 

अतीक के बहन-बहनोई के बाद अब भांजे पर कसा शिकंजा, कोर्ट ने इस मामले में दिया बड़ा झटका

माफिया डॉन अतीक अहमद के भांजे जका को प्रयागराज जिला कोर्ट से राहत नहीं मिली है. जका के खिलाफ 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने, मारपीट करने और धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया था. ये केस साबिर हुसैन नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने दर्ज करवाया था.

Advertisement
X
अतीक अहमद (फाइल फोटो)
अतीक अहमद (फाइल फोटो)

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुए 7 से 8 महीने हो चुके हैं. लेकिन अभी भी अतीक सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, अपराध की दुनिया में सिर्फ अतीक अहमद ही नहीं था. बल्कि उसका परिवार और उसके रिश्तेदार भी इसमें शामिल थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि अतीक की बहन-बहनोई और भांजे तक पर रंगदारी मांगने, मारपीट करने, धमकी देने आदि मामलों में केस दर्ज हैं.

Advertisement

अब इसी बीच अतीक अहमद के भांजे जका को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अतीक अहमद के भांजे जका को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. प्रयागराज जिला जज की तरफ से जका की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी गई है.

क्या हैं अतीक के भांजे जका के खिलाफ आरोप?

दरअसल, अतीक अहमद के भाई, बेटे, पत्नी, बहन और बहनोई, सभी के खिलाफ केस दर्ज हैं. अतीक के करीबी परिजनों में से शायद ही कोई हो, जिसके खिलाफ केस दर्ज ना हो. एक ऐसे ही मामले में अतीक के भांजे जका के खिलाफ शहर के पुरामुफ्ती थाने में केस दर्ज करवाया गया था.

जका के खिलाफ 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने, मारपीट करने और धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया था. ये केस साबिर हुसैन नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने दर्ज करवाया था. आपको ये भी बता दें कि अतीक अहमद की बहन शाहीन, बहनोई मोहम्मद अहमद के खिलाफ भी केस दर्ज हैं. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506, 386 और 392 के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया था. जका की तरफ से ये याचिका गिरफ्तारी से बचने के लिए दाखिल की गई थी. मगर कोर्ट की तरफ से अतीक के भांजे को झटका लगा है. अब देखना ये होगा कि अतीक के भांजे जका के खिलाफ पुलिस क्या एक्शन लेती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement