उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बाद अब सीतापुर से भेड़िये के हमले की खबर सामने आई है. जिसके बाद से वन विभाग और स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ये हमला शायद सियार ने किया है. उन्होंने इसे भेड़िये का हमला मानने से इनकार किया है. वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने इलाके में भेड़िये को देखा है और ये हमला भी उसी ने किया है.
वन विभाग की माने तो यहां मिले पैरों के निशानों से पता चलता है कि यह सियार का ही था. यह भेड़िया नहीं हो सकता, क्योंकि इसके पैरों का आकार बड़ा है. एहतियात के तौर पर टीम यहां तलाशी अभियान चलाएगी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जिले के सदरपुर इलाके के धरमपुर और गरथरी गांव में भेड़ियों को देखे जाने की बात सामने आई है. गांव वालों का कहना है कि बहराइच में कई जिंदगी खत्म करने के बाद अब भेड़ियों ने सीतापुर जिले में हमला किया है. लोगों में दहशत इस कदर है कि वे झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे हैं. बच्चों और मवेशियों को भी घरों में कैद कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि यहां भी आदमखोर भेड़िए देखे गए हैं. पिछले दिनों आदमखोर भेड़िये के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी. पांच बच्चे भी घायल हुए हैं. घटना से ग्रामीण इलाके में दहशत का माहौल है. वो रात में भी जाग रहे हैं और लाठी-डंडे लेकर परिवार की रक्षा कर रहे हैं. फिलहाल, वन विभाग की टीम कॉम्बिंग कर रही है.
इस पूरे मामले में फॉरेस्ट ऑफिसर (SDO) विकास यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले एक महिला की मौत हो गई थी. इसको लेकर गांव वालों का दावा है कि उसे भेड़िये ने मारा है. लेकिन जानवर के पैर चिन्ह को देखते हुए लगता है कि सियार ने हमला किया है. भेडिये की पुष्टि नहीं की जा सकती. लेकिन ऐहतियात के तहत कॉम्बिंग चालू है. टीमें एक्टिव हैं.
बता दें कि बहराइच में महीने भर से भेड़ियों का आतंक जारी है. वन विभाग और प्रशासन लगातार आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. अभी तक चार भेड़ियों को पकड़ा गया है. बाकी दो की तलाश जारी है. भेड़ियों ने महसी इलाके के गांवों में अबतक 9 लोगों की जान ले ली है.